CG Rajya Utsav 2025. Image Source- IBC24
रायपुरः CG Rajya Utsav 2025: छत्तीसगढ़ के 25 साल पूरा होने पर राज्योत्सव को रजत जयंती समारोह के रूप में मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दिन नवा रायपुर में प्रस्तावित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए प्रशासन और पुलिस ने व्यापक सुरक्षा और यातायात व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया है। पुलिस ने कार्यक्रमों में सम्मिलित होने वाले व्हीआईपी एवं नागरिकों के सुरक्षित एवं सुगम आवागमन तथा वाहनों की पार्किंग के लिए मार्ग व पार्किंग स्थल निर्धारित किया है।
CG Rajya Utsav 2025: दरअसल, पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए प्रशासन की टीम ने सभी तरह की चाक-चौबंद व्यवस्थाएं की है। जिस रूट से प्रधानमंत्री का आवागमन होगा। वहां आम लोगों का आना-जाना प्रतिबंधित रहेगा। इसलिए आम लोगों के लिए अलग रूट तय किया गया है। एक नवंबर को नवा रायपुर क्षेत्र के समस्त मार्गों में मध्यम एवं भारी मालवाहक वाहनों के प्रवेश एवं आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। नवा रायपुर क्षेत्र में भवन निर्माण एवं अन्य कार्य में लगे समस्त मालवाहक वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। व्हीव्हीआईपी रूट में कारकेड के आवागमन के समय सुरक्षा के दृष्टिकोण से 30 मिनट पूर्व समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित किया जाएगा। इधर एयरपोर्ट में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। आम यात्रियों को लिए एक नवंबर को पुराना टर्मिनल खोला जाएगा।
नवा रायपुर राज्योत्सव स्थल एवं अन्य सभी कार्यक्रम आयोजन स्थल में प्रत्येक व्यक्ति को सुरक्षा जांच से गुजरना होगा। नागरिक अपने साथ शराब, सूखा नशीला पदार्थ, लाईटर, माचिस, फटाका, आदि ज्वलनशील पदार्थ, अन्य विस्फोटक पदार्थ, लाठी-डंडे, चाकू,-तलवार एवं आग्नेय हथियार, वैनर-पोस्टर, ध्वनि विस्तारक यंत्र, लैपटॉप, इलेक्ट्रानिक गैजेट इत्यादि सामाग्री नही ले जा सकेंगे।
नवा रायपुर में मुख्य समारोह आयोजित किया गया है। कार्यक्रम स्थल पर अस्थायी पीएमओ (प्रधानमंत्री कार्यालय) भी बनाया गया है, जहां से पीएम विजिट की मॉनिटरिंग की जाएगी। पीएम इसी अस्थाई कार्यालय में लंच भी लेंगे। बताया जा रहा है कार्यक्रम में करीब 1 लाख लोगों की भीड़ जुटेगी। इसकी जिम्मेदारी भाजपा नेताओं को दी गई है।
प्रधानमंत्री के प्रवास की सुरक्षा का प्रभारी एडीजी दीपांशु काबरा को बनाया गया है। एयरपोर्ट की सुरक्षा की जिम्मेदारी डीआईजी सुजीत कुमार को दी गई है। सत्य साईं अस्पताल में डीआईजी अमित तुकाराम कांबले, नवीन विधानसभा में आईजी अजय यादव, ब्रह्मकुमारी शांति शिखर भवन में आईजी रामगोपाल गर्ग, ट्राइबल म्यूजियम में आईजी अंकित गर्ग, राज्योत्सव मैदान में आईजी डॉ. संजीव शुक्ला और नवा रायपुर में ट्रैफिक व रूट प्रभारी आईजी ओपी पाल रहेंगे।