Weather Update Tomorrow: फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, आकाशीय बिजली के साथ होगी बारिश, मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जताई संभावना

Ads

Weather Update Tomorrow: फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, आकाशीय बिजली के साथ होगी बारिश, मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जताई संभावना

  •  
  • Publish Date - January 31, 2026 / 03:46 PM IST,
    Updated On - January 31, 2026 / 03:46 PM IST

Rajasthan Weather Update Tomorrow/Image Credit: IBC24.in File Photo

HIGHLIGHTS
  • पूर्वी राजस्थान में बारिश और कहीं-कहीं ओलावृष्टि
  • 3-4 फरवरी तक बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी
  • पश्चिमी व दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहने का अनुमान

जयपुर: Weather Update Tomorrow एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान के अनेक इलाकों में शनिवार से बादल छाए रहने व बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी। मौसम विभाग के अनुसार, आज एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। इसके प्रभाव से 31 जनवरी व एक फरवरी को जयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर संभाग तथा शेखावाटी क्षेत्र के जिलों में बादल छाए रहने व आकाशीय बिजली के साथ कुछ भागों में हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है।

Rajasthan Weather Update Tomorrow प्राप्त जानकारी के अनुसार एक और नया पश्चिमी विक्षोभ दो फरवरी को सक्रिय होगा जिससे पूर्वी राजस्थान के कोटा, जयपुर, अजमेर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में हल्की मध्यम बारिश की गतिविधियां 3-4 फरवरी को भी जारी रहने की संभावना है। हालांकि, इस दौरान पश्चिमी व दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने का अनुमान है।

मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार सुबह तक के 24 घंटों के दौरान पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज की गयी। सर्वाधिक बारिश वनस्थली (टोंक) में 2.1 मिलीमीटर हुई। इस दौरान राज्य में कहीं-कहीं पर हल्का से मध्यम स्तर का कोहरा छाया रहा। राजस्थान में इस दौरान अधिकतम तापमान जवाई बांध (पाली) में 28.0 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान अलवर में 7.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

इन्हें भी पढ़े:-

राजस्थान में बारिश कब तक जारी रहेगी?

31 जनवरी और 1 फरवरी को बारिश होगी, इसके बाद 2 फरवरी से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जिससे 3-4 फरवरी तक पूर्वी राजस्थान में बारिश जारी रह सकती है।

किन क्षेत्रों में ओलावृष्टि की संभावना है?

जयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर और शेखावाटी क्षेत्र के कुछ जिलों में ओलावृष्टि हो सकती है।

पश्चिमी राजस्थान का मौसम कैसा रहेगा?

पश्चिमी और दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।