छत्तीसगढ़ में सामने आये कोविड-19 के 37 नए मामले |

छत्तीसगढ़ में सामने आये कोविड-19 के 37 नए मामले

छत्तीसगढ़ में सामने आये कोविड-19 के 37 नए मामले

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:18 PM IST, Published Date : October 4, 2022/10:48 pm IST

रायपुर, चार अक्टूबर (भाषा) छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 37 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में मंगलवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 11,76,484 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि आज दो लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्रटी दी गई जबकि 43 लोगों ने घर में पृथकवास की अवधि पूरी की।

अधिकारियों ने बताया कि दो हजार 783 नमूनों की जांच में 37 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जबकि संक्रमण दर 1.33 प्रतिशत रही।

उन्होंने बताया कि आज सूरजपुर, जशपुर, जांजगीर-चांपा और बालोद जिले से एक-एक, धमतरी, बलौदाबाजार और सरगुजा से दो-दो, बिलासपुर से चार, राजनांदगांव से पांच, दुर्ग से आठ तथा रायपुर से मामले सामने आये ।

अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 11,76,484 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 11,61,974 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं। उनके अनुसार राज्य में 375 मरीज उपचाराधीन हैं तथा वायरस से 14,135 लोगों की मौत हुई है।

भाषा संजीव संजीव राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)