kanker school closed
kanker school closed
कांकेर। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कांकेर जिले में स्कूल बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है। यहां पहली कक्षा से 8वीं कक्षा तक स्कूल बंद करने का आदेश जिला प्रशासन ने दिया है। सभी सरकारी कार्यालयों में तृतीय और चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों की उपस्थिति एक तिहाई करने के आदेश भी दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें: राजधानी के होटल में ब्यूटीशियन से रेप, आपत्तिजनक वीडियो बना करता रहा ब्लैकमेल और दैहिक शोषण
इसके अलावा आश्रम और छात्रावास, आंगनबाड़ी केंद्र, कोचिंग संस्थान, लाइब्रेरी को भी बंद करने का आदेश दिया गया है, जिला कलेक्टर चंदन कुमार ने यह आदेश जारी किया है। सभी सरकारी कार्यालयों में तृतीय और चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों की उपस्थिति एक तिहाई करने के आदेश भी दिए गए हैं। निजी संस्थाओं और केंद्र सरकार के कार्यालयों जैसे डाकघर, बैंक आदि में वर्क फ्राम होम पद्धति से कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य विभाग में निकली बंपर भर्ती, 980 पदों के लिए मंगाए गए हैं आवेदन, जानें कब है अप्लाई करने की आखिरी तारीख
इसके पहले आज अंबिकापुर जिले में धारा 144 लागू की गई है, जिले में नाइट कर्फ्यू का भी आदेश जारी किया गया है, जिले में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। यहां प्ले स्कूल, आंगनबाड़ी, स्कूल व शैक्षणिक संस्थाएं बंद करने का आदेश दिया गया है। ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई कराने के निर्देश जारी किए गए हैं। शॉपिंग मॉल, सिनेमा घर व शादी के दौरान एक तिहाई संख्या को ही अनुमति दी गई है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर ने आदेश जारी किया है।