छत्तीसगढ़: जांजगीर-चांपा में हसदेव नदी में तीन बच्चे डूबे

छत्तीसगढ़: जांजगीर-चांपा में हसदेव नदी में तीन बच्चे डूबे

  •  
  • Publish Date - December 11, 2025 / 06:37 PM IST,
    Updated On - December 11, 2025 / 06:37 PM IST

जांजगीर (छत्तीसगढ़), 11 दिसंबर (भाषा) छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में हसदेव नदी में नहाते समय तीन बच्चे डूबकर मर गए। पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नेल्सन लकड़ा (15), युवराज राठौर (14) और रुद्र सिंह राज (11) के शव आज सुबह राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और पुलिस की एक टीम ने त्रिदेव घाट के पास नदी से बरामद किए।

उन्होंने बताया कि चांपा की जगदल्ला कॉलोनी के एक निजी स्कूल में अलग-अलग कक्षा में पढ़ने वाले ये तीनों बच्चे बुधवार को स्कूल की छुट्टी होने के बाद अपने परिवार वालों को बिना बताए नदी में चले गए थे।

अधिकारियों के मुताबिक जब बच्चे काफी देर तक वापस नहीं लौटे, तो उनके परिवार वालों ने उनकी तलाश शुरू की।

उन्होंने बताया कि बुधवार शाम को त्रिदेव घाट पर नदी किनारे बच्चों की साइकिल, कपड़े और अन्य सामान मिले, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद, चांपा पुलिस, एसडीआरडीएफ़ कर्मियों और स्थानीय प्रशासन ने बचाव अभियान शुरू किया तथा तलाश अभियान में मदद के लिए नदी के बहाव को अस्थायी रूप से नियंत्रित किया गया।

उन्होंने बताया कि बुधवार रात अंधेरा होने के कारण बचाव अभियान रोक दिया गया था, जिसे आज सुबह फिर से शुरू किया गया और फिर तीनों बच्चो के शव बरामद किए गए।

अधिकारियों ने बताया कि प्राथमिक जांच ऐसा लगता है कि बच्चे नहाते समय गहरे पानी में चले गए और डूब गए।

चांपा के अनुविभागीय अधिकारी पवन कोसमा ने कहा कि नियमों के अनुसार, प्रत्येक मृतक बच्चे के परिवार को चार लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।

भाषा सं संजीव राजकुमार

राजकुमार