शह मात The Big Debate: युवा नेता.. सत्ता की रेस, भारी न पड़े क्रिमिनल केस! छत्तीसगढ़ यूथ लीडरों पर लग रहे गंभीर आरोप, क्या कोई सियासी रंजिश है इसके पीछे?
युवा नेता.. सत्ता की रेस, भारी न पड़े क्रिमिनल केस! Chhattisgarh youth leaders are facing serious allegations
छत्तीसगढ़ में बढते अपराध पर अक्सर विपक्ष, सड़क पर उतरकर बीजेपी सरकार को घेरता रहा है। अब आपराधिक घटनाओं में कांग्रेस नेताओं की संलिप्तता पर भाजपा ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। दरअसल, कांग्रेस की छात्र इकाई, NSUI के नेता-कार्यकर्ता रायपुर में गृह मंत्री के बंगले के घेराव का लिए निकले तो प्रदेश के गृहमंत्री ने कांग्रेस को आईना दिखाते हुए, तंज कसा कि रेत माफिया से वसूली से लेकर डकैती तक, कांग्रेस नेताओं का नाम सामने आए हैं।
दूसरी ओर कांग्रेस भी मुद्दे पर आक्रामक तौर पर पलटवार कर रही है। कांग्रेस ने BJYM प्रदेश अध्यक्ष राहुल टिकरिहा पर लगे गंभीर आरोप याद दिलाते हुए कटाक्ष किया कि सरकार कानून व्यवस्था बनाए ना की नए-नए बहाने। ये सही है कि नेताओं पर अक्सर सियासी रंजिश में आरोप लगते हैं, केस दर्ज होते हैं लेकिन सामान्य धरना-प्रदर्शन, झूमाझटकी से इतर छात्र नेता और युवा विंग के नेता रेत चोरी, कमीशन खोरी, अवैध संबंध, डकैती, धमकी जैसे संगीन अपराधों में लिप्त नजर आएंगे तो क्या प्रदेश के छात्र, युवा और आमजन इनसे अपने मुद्दों पर संघर्ष और समाधान की उम्मीद कर पाएगी ?

Facebook



