Shiva Sahu arrested:  छत्तीसगढ़ का महाठग शिवा साहू गिरफ्तार, आधा दर्जन साथियों को भी पुलिस ने दबोचा

Chhattisgarh's big fraudster Shiva Sahu arrested: सभी आरोपियों को रायपुर और बिलासपुर से गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि शिवा साहू के ऊपर लगभग 2 करोड़ 26 लाख रुपए की ठगी का आरोप है।

Shiva Sahu arrested:  छत्तीसगढ़ का महाठग शिवा साहू गिरफ्तार, आधा दर्जन साथियों को भी पुलिस ने दबोचा
Modified Date: June 19, 2024 / 01:56 pm IST
Published Date: June 19, 2024 1:56 pm IST

सारंगढ़ : Chhattisgarh’s big fraudster Shiva Sahu arrested:  छत्तीसगढ़ का महाठग शिवा साहू को सरसिंवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शिवा साहू पिछले 3 महीने से फरार चल रहा था। आरोपी शिवा साहू के साथ 6 अन्य आरोपी भी गिरफ्तार किए गए हैं। इनमें आरोपी सूर्यकांत साहू, रमेश साहू, दिनेश साहू, लक्ष्मीनारायण साहू, भागवत साहू भी गिरफ्तार किए गए हैं। सभी आरोपियों को रायपुर और बिलासपुर से गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि शिवा साहू के ऊपर लगभग 2 करोड़ 26 लाख रुपए की ठगी का आरोप है।

छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के महाठग शिवा साहू को आखिरकार सरसिंवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शिवा पिछले 3 महीने से पुलिस के साथ आंख मिचौली का खेल खेल रहा था।

रायकोना का किंग शिवा साहू

एक वक्त था जब छत्तीसगढ़ में अचानक से यह नाम सुर्खियों में छा गया था। शिवा साहू का ऐसा जलवा था कि लोगों की भीड़ उसके पीछे दौड़ती थी। सबसे चौंकाने वाली बात तो यह थी कि शिवा ने इतनी शोहरत सिर्फ 1 साल में कमाई थी। शिवा छत्तीसगढ़ के बिलाईगढ़-सारंगढ़ जिले के रायकोना का रहने वाला है। शिवा साहू के पिता बढ़ई का काम किया करते थे। कुछ महीनों तक शिवा ने अपने पिता के साथ काम भी किया। फिर अचानक उसके ऊपर दौलत की बारिश होने लगी।

 ⁠

Shiva Sahu arrested:  इसे देखकर लोगों के दिमाग में सिर्फ एक ही सवाल था, आखिर कैसे? उसके पास मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू जैसी लग्जरी गाड़ी, जेसीबी और ट्रैक्टर ट्रॉली तक है। उसकी चमक-दमक देखर लोग उसे रोल मॉडल समझने लगे थे। उसकी करतूतों का खुलासा तब हुआ जब उसके खिलाफ थाने में एक शिकायत दर्ज की गई।

डबल करने का झांसा देकर ऐंठता था पैसे

शिवा साहू के खिलाफ कुछ लोगों ने छत्तीसगढ़ के सरसींवा थाने में शिकायत की थी कि उसने पैसे डबल करने नाम पर ठगी की है। शिकायत करने वालों ने शिवा ने कहा था कि वह 30 फीसदी ब्याज भी देगा। पैसे 8 महीने में डबल हो जाएंगे। उसने 4 लोगों से 2 करोड़ से ज्यादा की ठगी की थी। इसके बाद आरोपी शिवा को पुलिस ने पूछताछ के लिए थाने बुलाया था। इसके बाद लोगों की भीड़ ने थाने को घेर लिया था। नारेबाजी करते हुए लोग शिव को अपने साथ ले गए थे।

पूछताछ शुरू होने के बाद शिवा गांव से गायब हो गया। लोगों की शिकायत के बाद पुलिस ने शिवा सहित उसके साथियों पर केस दर्ज किया था। उस वक्त कुछ लोगों की गिरफ्तारी हुई थी तो कुछ फरार थे। बताते हैं कि ठग शिवा गाड़ियों के काफिले के साथ चलता था। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी वो गाड़ियों के साथ अपनी तस्वीरें शेयर किया करता था। इतना ही नहीं वह अपने दोस्तों को भी लग्जरी गाड़ी गिफ्ट करता था।

read more:  BEL Vacancy 2024 : भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में इन पदों पर निकली भर्ती, लास्ट डेट से पहले करें आवेदन, यहां देखें पूरी प्रक्रिया 

read more:  Assam Landslide: लैंडस्लाइड और बाढ़ ने मचाई तबाही, 5 लोगों की मौत, डेढ़ लाख से अधिक लोग प्रभावित… 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com