छत्तीसगढ़ की बेटी पायल पाणिग्रही ने फिल्म सूर्यवंशी में निभाया पत्रकार का किरदार, बतौर अभिनेत्री साउथ की फिल्मों कर चुकी है काम
बतौर अभिनेत्री साउथ की फिल्मों कर चुकी है काम! Chhattisgarh's daughter Payal Panigrahi played role as journalist in film Sooryavanshi
बस्तर: Payal Panigrahi in Sooryavanshi छत्तीसगढ़ के आदिवासी बाहुल इलाकों के रहने वालों में हुनर की कोई कमी नहीं है। इस बात को एक बार फिर से साबित किया है, बस्तर की बेटी पायल पाणिग्रही ने लंबे समय बाद हाल ही में दीवाली में रिलीज हुई फिल्म सूर्यवंशी में पायल ने पत्रकार का किरदार निभाया है।
Payal Panigrahi in Sooryavanshi बता दें कि इससे पहले भी पायल ने साउथ की फिल्मों में बतौर अभिनेत्री काम कर चुकी हैं। इसके अलावा पायल ने कई विज्ञापनों में भी काम किया है। पायल ने दिल्ली में फिल्म और अभिनय से जुड़ी पढ़ाई की। सूर्यवंशी की सफलता पर पायल का कहना है कि ये उनके लिए बेहद सुखद क्षण है।

Facebook



