फिल्मी सितारों को पसंद आ रही छत्तीसगढ़ की लोकेशन, इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में टूरिज्म बोर्ड के पवेलियन की तारीफ

Chhattisgarh's location is liked by film stars: इस महीने की 20 से 24 तारीख तक लगे इस फिल्म बाजार में भारत के अलावा विदेशों से भी कई फिल्म निर्माता और निर्देशक आए थे, जिन्होंने छत्तीसगढ़ में मौजूद कई लोकेशन की प्रसंशा की है।

फिल्मी सितारों को पसंद आ रही छत्तीसगढ़ की लोकेशन, इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में टूरिज्म बोर्ड के पवेलियन की तारीफ
Modified Date: December 4, 2022 / 12:08 am IST
Published Date: December 4, 2022 12:08 am IST

Chhattisgarh’s location is liked by film stars: रायपुर। गोवा में आयोजित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में लगे फिल्म बाजार में छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड का प्रयास काफी रंग लाने जा रहा है, दरअसल, छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड ने भी अपना पवेलियन लगाया था । इस पवेलियन में छत्तीसगढ़ में मौजूद फिल्म शूटिंग के लिए अलग अलग लोकेशन की जानकारी दी गई । इस महीने की 20 से 24 तारीख तक लगे इस फिल्म बाजार में भारत के अलावा विदेशों से भी कई फिल्म निर्माता और निर्देशक आए थे, जिन्होंने छत्तीसगढ़ में मौजूद कई लोकेशन की प्रसंशा की है।

read more:  आजादी के बाद हमें वह इतिहास पढ़ाया गया जो गुलामी के कालखंड में साजिशन रचा गया था:प्रधानमंत्री

 ⁠

इधर जानकारी मिली है कि अक्षय कुमार के बाद कई और फिल्म सितारे शूटिंग के लिए छत्तीसगढ़ आने वाले हैं, तो वहीं कई निर्माता निर्देशकों ने वेब सीरीज के लिए छत्तीसगढ़ आने का मन बना लिया है। छत्तीसगढ़ के कई शहरों में लाइट कैमरा और एक्शन के डायलॉग सुने जा रहे हैं। एक बॉलीवुड फिल्म और वेब सीरीज की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इन्हें रायपुर, खैरागढ़, कवर्धा, कांकेर जैसे आस-पास के शहरों में शूट किया जा रहा है।

Chhattisgarh’s location is liked by film stars

read more: सहकारी दुग्ध विपणन संघ ने सीधे 6 रुपए बढ़ाए दूध के दाम, अब प्रति लीटर चुकाना होगा इतना, 1 दिसंबर से लागू होगा दाम

Chhattisgarh’s location is liked by film stars: बताया जा रहा है कि आने वाले कुछ हफ्तों में और भी बड़े स्टार्स और प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू होने जा रही है। फिल्म पॉलिसी में प्रदेश सरकार के सलाहकार गौरव द्विवेदी के अनुसार खैरागढ़ में डायरेक्टर आकाश आदित्य की फिल्म ‘शबरी का मोहन’ शूट हो रही है। ये 1947 के जमाने के एक राजा की कहानी है। इस फिल्म में राजा का महल जिस जगह को दिखाया जा रहा है, वो खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय है। किसी जमाने में ये खैरागढ़ रियासत का महल ही हुआ करता था, जहां आज यूनिवर्सिटी संचालित है। फिल्म में खैरागढ़ की मयूरी सिंह भी रोल निभा रही हैं।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com