सितंबर के पहले हफ्ते मुख्यमंत्री भूपेश करेंगे 5 नए जिलों का उद्घाटन, मंत्री रविन्द्र चौबे ने दी अहम जानकारी

बता दें कि 15 अगस्त 2021 में सीएम भूपेश ने राज्य में चार नए जिलों को ऐलान किया था उसके बाद खैरागढ़ उपचुनाव के बाद एक और नए जिले की घोषणा की गई थी। इन जिलों में नए कार्यालय का उद्घाटन होने से लोगों को सुविधाएं मिलने लगेगीं।

  •  
  • Publish Date - August 25, 2022 / 02:28 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

5 new districts in the first week of September: रायपुर। प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा है कि सितंबर के पहले हफ्ते में प्रदेश के 5 नए जिलों में जिला कार्यालयों का उद्घाटन किया जाएगा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इन नए कार्यालयों के उद्घाटन करेंगे। कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि उनके उद्घाटन के साथ ही नए जिले में सभी काम शुरू हो जाएंगे।

read more: एमएसीटी ने दस्तावेजों में नाम अलग होने पर बस कंडक्टर के परिजनों के दुर्घटना के दावे को खारिज किया

बता दें कि 15 अगस्त 2021 में सीएम भूपेश ने राज्य में चार नए जिलों को ऐलान किया था उसके बाद खैरागढ़ उपचुनाव के बाद एक और नए जिले की घोषणा की गई थी। इन जिलों में नए कार्यालय का उद्घाटन होने से लोगों को सुविधाएं मिलने लगेगीं।

read more:  बिलकिस बानो गैंगरेप केसः दोषियों की रिहाई को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस, इन बिंदुओं पर मांगा जवाब

वहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं पर एफआईआर को लेकर रविन्द्र चौबे ने कहा है कि राजनीति में इस प्रकार की घटनाएं होती रहती है। हम भी विपक्ष में थे तो एफआईआर होती थी। उन्होने कहा कि बीते दिन भाजपा के प्रदर्शन के दौरान पुलिस कर्मियों को चोट लगी है।