Kanker News: कब्र से शव निकालने पर भड़का क्रिश्चियन समाज, जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी
Kanker News: कब्र से शव निकालने पर भड़का क्रिश्चियन समाज, जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी
Kanker News | Photo Credit: IBC24
- क्रिश्चियन समाज ने कब्र से शव निकालने की घटना को पीड़ादायक बताया
- कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपते हुए समाज ने 5 सूत्रीय मांगें रखीं
- जिसमें कब्रिस्तान की जमीन की मांग प्रमुख रही
कांकेर: Kanker News जिले के जामगांव में धर्मांतरित व्यक्ति सोमलाल राठौर की मौत के बाद हुए विवाद ने बड़ा तूल पकड़ लिया है। क्रिश्चियन समाज ने आज शहर में विशान रैली निकालकर किया और कलेक्ट्रेट का घेराव करने की कोशिश की। जिसे पुलिस ने बैरिकेटिंग लगाकर रोक दिया। जिसके बाद समाज ने जिला प्रशासन को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
क्या है पूरा मामला?
Kanker News दरअसल, 26 जुलाई को धर्मांतरण कर चुके सोमलाल राठौर की मृत्यु हो गई थी। जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार परिजनों ने क्रिश्चियन रिवाजों से किया था। लेकिन उसके बाद आस पास के कई गांव के ग्रामीणों ने इसका विरोध करते हुए रीति रिवाजों का हवाला देकर प्रशासन पर शव बाहर निकालने का दबाव बनाए था और चर्च में भी तोड़फोड़ की गई थी।
जिसके बाद मृतक के भाई ने हत्या की आशंका जताते हुए शव को बाहर निकालने की मांग कर दी थी और प्रशासन ने शव बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के बाद शव को चारामा के कब्रिस्तान में दफन किया गया था, अब क्रिश्चियन समाज ने इसे परिजनों के लिए पीड़ादायक बताते हुए न्याय की मांग की है और जामगांव में उत्पात मचाने वाले लोगों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है, क्रिश्चियन समाज ने अपनी 5 सूत्रीय मांग को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है मांगे नहीं माने जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
क्रिश्चियन समाज की चेतावनी
ज्ञापन सौंपते हुए समाज ने चेतावनी दी है कि अगर 15 दिन के भीतर दोषियों पर कार्यवाही नहीं की गई, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। इसके अलावा क्रिश्चियन कब्रिस्तान के लिए जगह दिलाने की भी मांग प्रशासन से की है।

Facebook



