यूपी दौरे से लौटे सीएम भूपेश बघेल, शहरी मतदाताओं का जताया आभार, मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर कही ये बात

CM Baghel returned from UP tour, said this the reshuffle in the cabinet

यूपी दौरे से लौटे सीएम भूपेश बघेल, शहरी मतदाताओं का जताया आभार, मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर कही ये बात
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 pm IST
Published Date: December 23, 2021 10:46 pm IST

रायपुरः CM Baghel returned from UP tour सीएम भूपेश बघेल आज यूपी दौरे से रायपुर लौट आए है। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि आज अयोध्या और गोरखपुर, महराजगंज में सभा था। यूपी में चुनाव नजदीक आते आते कांग्रेस का ग्राफ बढ़ता जा रहा है।

Read more : अब इस सर्टिफिकेट के बिना कर्मचारियों को नहीं मिलेगी सैलरी, इस राज्य की सरकार ने जारी किया आदेश 

CM Baghel returned from UP tour छत्तीसगढ़ के नगरीय निकायो में कांग्रेस की बंपर जीत पर सीएम भूपेश ने कहा कि निकाय चुनाव में कांग्रेस का अच्छा रिजल्ट आया है। कार्यकर्ताओं ने खूब मेहनत किया उसका परिणाम है। शहरी मतदाताओं ने कांग्रेस की सरकार पर भरोसा जताया। मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूं।.

 ⁠

Read more :  भिलाई नगर निगम के 38 सीटों पर कांग्रेस ने किया कब्जा, भाजपा के खाते में आई 20 सीटें  

कई नगरीय निकायो में कांग्रेस की बहुमत नहीं होने के सवाल पर उन्होने कहा कि जहां बहुमत नहीं वहां निर्दलियों के सहयोग से बन जाएंगे। मंत्रीमंडल के फेरबदल को लेकर सीएम ने कहा कि राहुल गांधी से 40 मिनट तक मुलाकात हुई। संगठन और दूसरे विषय पर चर्चा हुई। मंत्रीमंडल के फेरबदल के विषय पर चर्चा नहीं हुई। फिर मुलाकात होगी तो चर्चा करूंगा।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।