बिरनपुर हिंसा मामले में सीएम भूपेश की बड़ी घोषणा, मृतक के परिवार के सदस्य को मिलेगी सरकारी नौकरी, दी जाएगी 10 लाख रू सहायता राशि

बिरनपुर हिंसा मामले में सीएम भूपेश की बड़ी घोषणा, CM Bhupesh announced compensation in Biranpur violence case

बिरनपुर हिंसा मामले में सीएम भूपेश की बड़ी घोषणा, मृतक के परिवार के सदस्य को मिलेगी सरकारी नौकरी, दी जाएगी 10 लाख रू सहायता राशि

CM Bhupesh announced compensation

Modified Date: April 11, 2023 / 01:48 pm IST
Published Date: April 11, 2023 1:48 pm IST

रायपुरः CM Bhupesh announced compensation बेमेतरा जिले के बिरनपुर में हुई हिंसा को लेकर सीएम भूपेश ने मुआवजे का ऐलान किया है। सीएम ने घोषणा की है कि बिरनपुर में दिवंगत 22 वर्षीय युवक के परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी। इसके साथ ही 10 लाख रू सहायता राशि की भी प्रदान की जाएगी।

Read More : Bemetara News : बेमेतरा हिंसा के बीच एक और बड़ी खबर, बिरनपुर इलाके से दो और लाश बरामद 

CM Bhupesh announced compensation सीएम भूपेश बघेल ने घटना को लेकर कमिश्नर के नेतृत्व में की उच्च स्तरीय जाँच के निर्देश दिए है। उन्होंने एक सप्ताह में जाँच कर रिपोर्ट देने को कहा है। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश वासियों से शांति और सद्भावना बनाए रखने की अपील की है।

 ⁠

Read More : आम जनता को बड़ा झटका, यात्री बसों के किराए में बढ़ोतरी, अब प्रति किलोमीटर इतने रुपए चुकाने होंगे ज्यादा

क्या हुआ था बिरनपुर में

दो दिन पहले यानि शनिवार को बेमेतरा में बिरनपुर गांव में 2 स्कूली छात्रों के बीच रास्ते में साइकिल चलाते समय कट मारने को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान एक युवक ने छात्र के हाथ पर कांच की बोतल तोड़ दी। जिसके चलते उसका हाथ फ्रैक्चर हो गया। घटना की जानकारी बच्चों के घरों तक पहुंची, तो दोनों पक्षों के लोगों के बीच मारपीट होने लगी।इस बीच दूसरे पक्ष के लोगों ने तलवार से 22 साल के युवक भुनेश्वर साहू की हत्या कर दी थी। पूरे मामले में पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जिले में जिले में धारा 144 लागू है। तनावपूर्ण हालात को देखते हुए बिरनपुर गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।