दादा बने सीएम भूपेश बघेल, ट्विटर पर शेयर की पोते की तस्वीर
CM Bhupesh Baghel became Grandfather : सीएम भूपेश बघेल के घर खुशियां आई है। सीएम बघेल की बहु ने बेटे को जन्म दिया है।
रायपुर : CM Bhupesh Baghel became Grandfather : सीएम भूपेश बघेल के घर खुशियां आई है। सीएम बघेल की बहु ने बेटे को जन्म दिया है। सीएम बघेल ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर पोते के साथ तस्वीरें शेयर की है। सीएम के बेटे चैतन्य बघेल और बहू ख्याति को बेटा हुआ है। सीएम बघेलकी बहु ख्याति ने भिलाई के निजी अस्पताल में बेटे को जन्म दिया है। डॉक्टरों ने बताया की मां और बेटा दोनों स्वस्थ है।
सीएम ने ट्विटर पर शेयर की पोते की तस्वीर
CM Bhupesh Baghel became Grandfather : वहीं पोता होने की खबर मिलते ही सीएम भूपेश बघेल अपनी पत्नी के साथ अस्पताल पहुंचे और अपने पोते को तुरंत गोद में लेकर निहारने लगे। इस दौरान उह्नोने अपने पोते को पहला वाक्य कहा “क्या हाल-चाल जी हीरो।” सीएम बघेल ने इस ख़ुशी को ट्विटर पर लोगों के साथ साझा किया है। इन तस्वीरों में सीएम पोते के सतह काफी खुश नजर आ रहे हैं।
दादा-दादी और पोता.🧒 pic.twitter.com/ANYYeoLLCX
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 3, 2023
मैं दादा बन गया. पोता हुआ है. pic.twitter.com/WuZtZLqknx
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 3, 2023

Facebook



