Bastar Ka Vikas: ‘बस्तर में बदलाव की बयार आगे भी रहेगी जारी’, सीएम भूपेश बघेल ने बस्तरवासियों से किया वादा…

CM Bhupesh Baghel made big changes in Bastar सीएम भूपेश बघेल ने सत्ता में आने के बाद से ही प्रदेश को नई दिशा की ओर आगे बढ़ाने का संकल्प लिया

Bastar Ka Vikas: ‘बस्तर में बदलाव की बयार आगे भी रहेगी जारी’, सीएम भूपेश बघेल ने बस्तरवासियों से किया वादा…

CM Bhupesh Baghel

Modified Date: September 25, 2023 / 12:36 pm IST
Published Date: September 25, 2023 12:34 pm IST

big changes in Bastar : रायपुर। बस्तर में वनवासियों सहित आम आदमी के सर्वांगीण विकास के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क व रोजगार और सिंचाई सुविधा पर सत्ता में आते ही भूपेश सरकार का फोकस बना हुआ है। बस्तर में बंद स्कूलों को प्रारंभ कराने और लोगों के आर्थिक स्तर को निरतंर ऊंचा उठाने के लिए हर संभव पहल की जा रही है। सीएम भूपेश बघेल ने सत्ता में आने के बाद से ही प्रदेश को नई दिशा की ओर आगे बढ़ाने का संकल्प ले लिया था, जिस कड़ी में प्रदेशवासियों के लिए तमाम योजनाओं की शुरूआत की, जिसका लाभ आज हर एक नागरिक उठा रहा है।

Read more: Surya And Chandra Grahan 2023: इस दिन लगने जा रहा सूर्य और चंद्र ग्रहण, बदल जाएगी इन 3 राशियों की किस्मत, धन- दौलत में होगी अपार बढ़ोतरी 

सीएम बघेल ने कहा था कि हमारी सरकार छत्तीसगढ़ सहित समूचे बस्तर के विकास के लिए कृतसंकल्पित है तथा बस्तर के विकास में कोई भी कसर नहीं छोड़ी जाएगी साथ ही सीएम ने कहा ​था कि हम सब मिलकर जनभावनाओं के अनुरूप गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के तर्ज पर एक खुशहाल, समृद्ध एवं शांतिपूर्ण बस्तर का निर्माण कर विकास की गंगा बहायेंगे। वहीं सीएम बघेल छत्तीसगढ़ के बस्तर की धरती के बारे में कहते हैं कि शांति, भाईचारे और प्रेम की धरती है। हमनें बस्तर के लोगों का विश्वास जितने, बस्तर के विकास और लोगों को सुरक्षा प्रदान करने का काम किया है। हमनें लोगों को अधिकार संपन्न बनाने का काम किया।

 ⁠

सीएम बघेल ने बस्तर के विकास पर किया फोकस

भूपेश सरकार ने बस्तर का विकास और वहां के स्थानीय लोगों को सुरक्षा देने का काम किया। इसके अलावा वन अधिकार पट्टा दिलाने, जेल में बंद निर्दाेष लोगों को छुड़ाने, बन्द पड़े स्कूलों को फिर से शुरु करने, विकासखण्ड से लेकर जिला स्तर तक स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत किया है। इसके साथ ही हाट बाजार क्लीनिक योजना, स्लम स्वास्थ्य योजना, दाई-दीदी क्लीनिक योजना लागू की। बस्तर को मलेरिया मुक्त करने अभियान चलाया, कुपोषण दूर करने का काम किया। सीएम बघेल ने कहा कि बस्तर की संस्कृति यहां की पहचान है। हमारी सरकार ने इस संस्कृति को सहेजने के लिए देवगुड़ी निर्माण, घोटुल निर्माण का कार्य किया, आदिवासी परब सम्मान निधि योजना, छत्तीसगढ़ी पर्व सम्मान निधि योजना लागू की, गायता-पुजारियों को भी मानदेय देने का काम किया गया।

बस्तर अंचल में पर्यटन का बढ़ावा

पर्यटन क्षेत्र बस्तर को लेकर सीएम बघेल कहते हैं कि हमारा प्रयास है कि यहां पर्यटन को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा दिया जाए। बस्तर अंचल में अच्छी रोड कनेक्टिविटी विकसित की गई है। साथ ही एयर कनेक्टिविटी में और विस्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं। पर्यटन बढ़ने से यहां के लोगों को रोजगार और आय के अच्छे साधन मिलेंगे। आगे सीएम ने कहा कि हमने बस्तर के अन्दरूनी इलाकों नारायणपुर, सुकमा, बीजापुर में कैम्प लगाकर लोगों के जॉबकार्ड, आधार कार्ड और राशनकार्ड बनाने का काम किया। आंगनबाड़ी केन्द्र प्रारंभ किए, शिक्षा और स्वास्थ्य की अच्छी सुविधाएं प्रदान करने का हर संभव प्रयास किया। आज बस्तर के लोग राज्य सरकार के काम से खुश हैं।

महिलाओं को मिला बराबरी का हक

भूपेश सरकार की सत्ता में आने के बाद से छत्तीसगढ़ में महिलाओं को बराबरी का स्थान मिला। अब प्रदेश की ग्रामीण महिलाएं घर के काम के साथ-साथ नौकरी भी कर रही हैं। वहीं लैंगिक अनुपात में भी छत्तीसगढ़ आगे निकल गया है। महिलाएं बच्चों की देख-रेख से लेकर, पढ़ाई-लिखाई तक, घर में काम, नौकरी आदि सब चीजों के लिए सक्षम हो गई हैं। यूं ही नहीं कहते भूपेश है तो सब कुछ है।

Read more: Assistant Professor Requirement 2023 : असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली बंपर भर्ती, आवेदन की तारीख से लेकर सैलरी तक सबकुछ जानें यहां 

लाल आतंक से ग्रामीणों को मिली आजादी

भूपेश सरकार के राज में नक्सल प्रभावित जिन क्षेत्रों के बंद स्कूलों से पहले गोलियों की आवाज आती थीं वहां अब बच्चे पोयम गा रहे हैं। बच्चे अब फर्राटेदार इंग्लिश बोलने लगे हैं। यह सीएम बघेल की विशेष प्रयासों की वजह से ही हो पाया है। पहले शाम होते ही आम जनता को घर पहुँचने में डर लगता था वे अब सुरक्षित महसूस करने लगे हैं। छत्तीसगढ़ से सीएम बघेल ने लाल आतंक को खत्म कर दिया है।

सीएम भूपेश ने प्रदेश की आर्थिक स्थितियों को संभाला

big changes in Bastar : भूपेश सरकार ने मानदेय राशि में पांच हजार से बढ़ाकर दस हजार कर दिया। आज प्रदेश की मितानिन बहन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में आए हैं। वे सीएम भूपेश बघेल के इस निर्णय से काफी खुश हैं। ओल्ड पेंशन स्कीम लागू की गई, डीए बढ़ाया, स्वसहायता समूहों का कर्ज माफ किया और बहनों को सशक्त करने के लिए महिला समूहों के कर्ज राशि की सीमा बढ़ा दी। तीन प्रतिशत ब्याज पर ऋण दे रहे हैं। वे सक्षम बनें और स्वावलंबी बने, इसके लिए सीएम भूपेश ये कार्य कर रहे हैं। कन्या विवाह की राशि भी बढ़ा दी है। प्रदेश के हर एक जिले पर सीएम बघेल का हमेशा से पूरा फोकस रहा है।

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में