Govardhan Puja: गौरा-गौरी पूजा में शामिल हुए सीएम भूपेश बघेल, सोंटा खाकर निभाई परंपरा, प्रदेश के खुशहाली की कामना की
Govardhan Puja: गौरा-गौरी पूजा में शामिल हुए सीएम भूपेश बघेल, सोंटा खाकर निभाई परंपरा, प्रदेश के खुशहाली की कामना की
भिलाई। Govardhan Puja दिवाली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा का त्योहार मनाया जाताह है। इसी मौके पर हर साल की तरह इस साल भी सीएम भूपेश बघेल ने गौरा-गौरी पूजन समारोह में शामिल हुए और प्रदेश की मंलग कामना और खुशहाली के लिए कुश के सोंटे खाकर परंपरा निभाई।
Govardhan Puja आपको बता दें कि सीएम भूपेश आज ग्राम जंजगिरी पहुंचे हुए थे। इस दौरान उन्होंने गौरा गौरी पूजन में शामिल हुए। यहां के ग्रामीण बीरेंद्र ठाकुर ने उन पर सोटे का प्रहार किया। इस दौरान सीएम भूपेश गोंड समुदाय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल हुए।
बता दें कि यह पर्व भगवान शंकर और पार्वती के विवाह उत्सव के रूप में मनाया जाता है। बुजुर्ग, महिलाएं छत्तीसगढ़ी लोकगीत गाते हुए तालाब से मिट्टी लेकर आते हैं। उस मिट्टी से दो अलग-अलग पीढ़ों पर गौरी (पार्वती) तथा गौरा (शिव) की मूर्ति बनाकर उसे सजाकर प्रतिष्ठापित किया जाता है।
गौरा-गौरी में शामिल हुए सीएम बघेल, सीएम ने लिया सोंटा.. @bhupeshbaghel @INCChhattisgarh | @INCIndia | #CGNews | #Chhattisgarh
https://t.co/9rrIWEZPuR— IBC24 News (@IBC24News) November 13, 2023

Facebook



