CM Bhupesh Baghel reached Katekalyan, inspected the new Denex factory

CM भूपेश बघेल पहुंचे कटेकल्याण, नई डेनेक्स फैक्ट्री का किया निरीक्षण, ढेंकी चावल बनाने वाली महिलाओं से की बात

CM Bhupesh Baghel in dantewada : इस दौरान आम जनता से शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में फीडबैक भी लिया।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:41 PM IST, Published Date : May 23, 2022/2:29 pm IST

दंतेवाड़ा। CM Bhupesh Baghel in dantewada  :  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राज्यव्यापी भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत आज बस्तर संभाग के दौरे पर है। दंतेवाड़ पहुंचे के बाद सीएम विधानसभा के कटे कल्याण और बारसूर में स्थानीय ग्रामीणों से मुलाकात किया। इस दौरान आम जनता से शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में फीडबैक भी लिया।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

यह भी पढ़ें: Nautapa: 25 मई से और तपेगा देश-प्रदेश, इन जगहों पर आज बारिश की संभावना

CM Bhupesh Baghel in dantewada  : कार्यक्रम के तहत सीएम ने कटेकल्याण में स्थापित नई डेनेक्स फैक्टरी का निरीक्षण किया। डेनेक्स कपड़ा फैक्टरी के श्रमिकों से मुख्यमंत्री ने मुलाकात की। सीएम ने फैक्टरी के कार्य और उत्पाद को लेकर श्रमिकों से चर्चा की। बताया कि डेनेक्स में तैयार कपड़ों की देश विदेश से मांग हो रही है।

यह भी पढ़ें: तीसरी बार शादी रचा सकते हैं पवन सिंह, जानें कौन है वो एक्ट्रेस?

वहीं पारंपरिक ढेंकी चावल बनाने वाली महिलाओं से भी सीएम ने संवाद किया। ढेंकी चावल के बारे में जानकारी ली। बता दें कि CM के सामने डेनेक्स FPO और एक्सपोर्ट हाउस, तिरपुर के बीच MOU हुआ है।

यह भी पढ़ें: XUV कार से भी बढ़कर है ये सेकंडहैंड साइकिल! किसान के इस वीडियो को देखकर आप भी करेंगे तारीफ

सीएम ने किया लोकार्पण

CM भूपेश बघेल ने सौंदर्यीकरण कार्यों का लोकार्पण किया है। 30 करोड़ रूपए की लागत से 143 देवगुड़ियों का सौंदर्यीकरण होगा।

 
Flowers