Bharose Ka Sammelan : भरोसे का सम्मेलन में गरजे सीएम भूपेश बघेल, कहा – केंद्र नहीं चला सकती तो हमें दे दें नगरनार स्टील प्लांट
Bharose Ka Sammelan : सभा को संबोधित करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, नगरनार का स्टील प्लांट सरकारी होना चाहिए। अगर केंद्र प्लांट को नहीं
Bharose Ka Sammeln
रायगढ़ : Bharose Ka Sammelan : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे प्रदेश दौरे पर पहुंचे हुए हैं। इस दौरान वे आज रायगढ़ के कोड़ा तराई का दौरा कर रहे हैं। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सीएम भूपेश बघेल भरोसे का सम्मलेन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे का मंच पर मौजूद कांग्रेस सरकार के मंत्री और विधायकों ने स्वागत किया।
सीएम बघेल ने केंद्र पर साधा निशाना
Bharose Ka Sammelan : कार्यक्रम के दौरान सभा को संबोधित करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, नगरनार का स्टील प्लांट सरकारी होना चाहिए। अगर केंद्र प्लांट को नहीं चला सकता तो छत्तीसगढ़ सरकार को दे दें। पीएम मोदी ने एक शब्द नहीं कहा कि प्लांट निजी हाथों को नहीं जायेगा। मल्लिकार्जुन खड़गे लगातार बोल रहे के जातिगत जनगणना होनी चाहिए। काग्रेस लगातार बोल रही पर पीएम मोदी सुन नही रहे।
पीएससी घोटाले को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, मंत्री मंडल, विधायक सांसद का कोई करीबी है क्या? बोल रहे की अधिकारी के परिवार का है। ऐसा है तो नियम बना दे कि अधिकारी के परिवार के हिस्सा नहीं ले सकते।
सीएम ने बताया छत्तीसगढ़ और गुजरात मॉडल में अंतर
Bharose Ka Sammelan : गुजरात मॉडल और छत्तीसगढ़ माडल में यही अंतर। पीएम लगातार झूठ बोलने का काम कर रहे। छत्तीसगढ़ में आकर छत्तीसगढ़ के बारे में छत्तीसगढ़िया के बारे में अगर झूठ बोलेंगे तो बर्दाश्त नहीं करेंगे। केंद्र सरकार आवास योजनाको बंद करना चाहती है। हमने फैसला किया है कि 10 लाख व्यक्तियों के खाते में आवास के लिए हम पैसा डालेंगे। बोनस को मोदी सरकार ने बंद कराया है। मैने केंद्र को पत्र लिखा है दो साल का 4 हजार करोड़ का बोनस बनता है। सरकार अनुमति दे दे सभी किसानों के खाते में राशि जायेगी।

Facebook



