PM मोदी के दौरे पर बयानबाजी! CM ने कहा बुलाएंगे नहीं तो भगवान के घर भी नहीं जाउंगा, बृजमोहन का पलटवार ‘वहां बिना बुलाए ही जाना पड़ता है’
cm bhupesh baghel statement on PM Modi's visit in raipur chhattisgarh: सीएम के इस बयान पर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है, सरकारी कार्यक्रम में किसी को आमंत्रित नहीं किया जाता, वे तो रहेंगे ही। उन्होंने कहा रही बात भगवान के घर जाने की तो वहां तो बिना बुलाए भी जाना पड़ता है।
cm bhupesh baghel statement on PM Modi's visit
cm bhupesh baghel statement on PM Modi’s visit: रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को रायपुर आ रहे हैं, इससे पहले की राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। पीएम मोदी के साथ सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने के सवाल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि अगर निमंत्रण मिला तो जरूर स्वागत करने जाएंगे और प्रोग्राम में भी शामिल होंगे। सीएम ने कहा पिछली बार रावघाट और वंदे भारत ट्रेन की हरी झंडी पीएम ने दिखाई लेकिन हमें सूचना नहीं मिली।
सीएम ने तंज कसते हुए कहा कि बुलाया तो शैतान के घर भी जाएंगे और नहीं बुलाया तो भगवान के घर भी नहीं जाएंगे। सीएम के इस बयान पर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है, सरकारी कार्यक्रम में किसी को आमंत्रित नहीं किया जाता, वे तो रहेंगे ही। उन्होंने कहा रही बात भगवान के घर जाने की तो वहां तो बिना बुलाए भी जाना पड़ता है।
read more: NCP के दिग्गज नेता दिलीप पाटिल ने ली मंत्री पद की शपथ, जानिए कैसा रहा राजनीतिक सफर?
पीएम नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी नेताओं के दौरे पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा बीजेपी के सभी नेता झूठ बोलकर जा रहे हैं। गृहमंत्री बोले धान खरीदी करते हैं, जो झूठ है। राजनाथ सिंह ने कहा नक्सलवाद बढ़ा, जो झूठ है। भाजपा के धर्मांतरण के आरोपों पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि मैं रमन सिंह से पूछता हूं कि 2006 में धर्मांतरण का बिल लाए थे उसे पास क्यों नहीं करा पाए? सीएम ने कहा कि बीजेपी सरकार कमीशन खोरी की थी और आज केवल अफवाह फैलाने का काम कर रही है।
वहीं रमन सिंह के कांग्रेस को सीएम भूपेश के चेहरे पर भरोसा नहीं वाले बयान पर भूपेश बघेल ने कहा कि रमन सिंह कांग्रेस पार्टी की चिंता न करें। चुनाव में सामूहिक नेतृत्व तो रहता ही है। चेहरा कौन होगा यह पार्टी तय करेगी। वही यूनिफॉर्म सिविल कोड पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा है धर्म विशेष को टारगेट कर यूसीसी लाया जा रहा है। इससे हिंदू और आदिवासियों पर भी प्रभाव पड़ेगा। केंद्र ड्राफ्ट लाए तो कंडिका वार चर्चा करेंगे।

Facebook



