शपथ लेने के बाद अजित पवार ने बदला ट्विटर बायो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे महाराष्ट्र के नए डिप्टी सीएम

ajit pawar changed twitter bio: अजित पवार ने नए डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली थोड़ी ही देर बाद उन्होंने अपने ट्विटर का बायो भी बदल दिया।

  •  
  • Publish Date - July 2, 2023 / 04:00 PM IST,
    Updated On - July 2, 2023 / 04:23 PM IST

ajit pawar changed twitter bio

ajit pawar changed twitter bio : मुंबई : महाराष्ट्र की सियासत में रविवार को उस वक्त खलबली मच गई जब अजित पवार ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली। अजित पवार एक घंटे के भीतर नेता विपक्ष से डिप्टी सीएम बन गए। राजभवन में अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। उनके अलावा नौ एनसीपी विधायक भी शपथ ले रहे हैं जिनमें धर्मराव अत्रम, सुनील वलसाडे, अदिति तटकरे, हसन मुश्रीफ, छगन भुजबल, धन्नी मुंडे, अनिल पाटिल, दिलीप वलसे पाटिल शामिल हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के साथ सभी मंत्री भी राजभवन मौजूद रहे। इसके अलावा एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल भी राजभवन में मौजूद रहे जिन्हें शरद पवार का करीबी कहा जाता है।

read more : ‘UCC से हिंदू और आदिवासियों पर प्रभाव पड़ेगा’ सीएम भूपेश बघेल ने यूसीसी को लेकर कही बड़ी बात

ajit pawar changed twitter bio : इतना ही नहीं जैसे ही अजित पवार ने महाराष्ट्र के नए डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली थोड़ी ही देर बाद उन्होंने अपने ट्विटर का बायो भी बदल दिया। उन्होंने अपने ट्विटर में लिखा कि उप मुख्यमंत्री, महाराष्ट्र | विधान सभा सदस्य, बारामती | पूर्व नेता प्रतिपक्ष, महाराष्ट्र विधान सभा | एनसीपी नेता.

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें