चुनाव आ रहा है सब तो आएंगे ही, हमने काम किया वो देखेंगे, केंद्रीय नेतृत्व के दौरे को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा पर कसा तंज
CM Bhupesh Baghel Targets BJP : सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा को घेरा है। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, मैं जब बस्तर गया था
CM Bhupesh Baghel
रायपुर : CM Bhupesh Baghel Targets BJP : प्रदेश में आने वाले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इन चुनावों को देखते हुए प्रदेश की दोनों ही पार्टियां एक्टिव मोड पर है। भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व लगातार प्रदेश का दौरा कर रहा है। इसी को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा को घेरा है।
यह भी पढ़ें : धर्मांतरण की पाठशाला को प्रशासन ने दिया दंड, तीन दिन के भीतर नहीं दिया जवाब तो…
हमारे द्वारा किए गए कार्यों को देखेंगे भाजपा नेता
CM Bhupesh Baghel Targets BJP : सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, मैं जब बस्तर गया था तब कहा गया कि प्रधानमंत्री आएंगे, फिर बोला गया अमित शाह आएंगे, अब बता रहे नड्डा आ रहे। चुनाव आ रहा है सब तो आएंगे ही, चार महीने घूमेंगे। अच्छा है इसी बहाने भाजपा के लोग हमारे द्वारा किए गए कार्यों को देखेंगे। इतना ही नहीं सीएम बघेल ने आगे कहा कि, चुनाव आते तक और प्रभारी ना बदल जाए। बहुत प्रयास के बावजूद भी नए प्रभारी ओम माथुर इन लोगों को एक मंच में नहीं ला पाए। इसलिए वो अकेले ही हेलीकॉप्टर से बस्तर का दौरा कर आए
CM Bhupesh Baghel Targets BJP : सीएम भूपेश बगले ने डॉ रमन सिंह पर तंज कस्ते हुए कहा कि, रमन कार्यकर्ताओं और जनता से दूर हो गए हैं। रमन सिंह पूर्व मुख्यमंत्री है लेकिन उनके पास सीएम से भी ज्यादा सुरक्षा है। उनके कमांडो का घेरा लगातार मजबूत होते जा रहा है।

Facebook



