CM Bhupesh Baghel will be on tour of Durg and Rajnandgaon district

सीएम भूपेश बघेल कल रहेंगे दुर्ग और राजनांदगांव जिले के दौरे पर, विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

CM Bhupesh Baghel : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार को दुर्ग और राजनांदगांव जिले का दौरा करेंगे। सीएम बघेल यहां आयोजित विशाल किसान अन्नदाता

Edited By :   Modified Date:  February 1, 2023 / 10:16 PM IST, Published Date : February 1, 2023/10:16 pm IST

रायपुर : CM Bhupesh Baghel : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार को दुर्ग और राजनांदगांव जिले का दौरा करेंगे। सीएम बघेल यहां आयोजित विशाल किसान अन्नदाता सम्मेलन सहित पूज्य चन्दूलाल चन्द्राकर के पुण्य तिथि, मिलन एवं सम्मान समारोह आदि कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री कल 12 बजे राजनांदगांव अंतर्गत ग्राम भर्रेगांव पहुंचेंगे। वे वहां बाजार चौक भर्रेगांव में स्वर्गीय चन्दूलाल चन्द्राकर की मूर्ति का अनावरण करेंगे और वहां जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के तत्वाधान में आयोजित विशाल किसान अन्नदाता सम्मेलन में शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें : जीआरपी पुलिस ने जब्त किया एक क्विंटल गांजा, 6 तस्कर गिरफ्तार, पूछतछ जारी

CM Bhupesh Baghel : मुख्यमंत्री 2 बजे दुर्ग जिले के पाटन तहसील अंतर्गत ग्राम जामगांव (एम) पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री वहां स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का लोकार्पण करेंगे और स्वर्गीय श्री चन्दूलाल चन्द्राकर जी की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे। फिर तर्रा (पाटन) स्थित सिंचाई विभाग के विश्राम गृह में पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 3 बजे लताकुंज-तर्रा में चन्द्रनाहू (चन्द्राकर) कुर्मी समाज पाटन-जामगांव (एम) परिक्षेत्र के तत्वाधान में आयोजित पूज्य चन्दूलाल चन्द्राकर जी के पुण्य तिथि, मिलन एवं सम्मान समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री शाम 4 बजे रायपुर लौट आएंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें