CM Bhupesh Baghel will provide appointment letters to 2594 teachers

Appointment Letters To Teachers : आज ढाई हजार से ज्यादा शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौपेंगे सीएम भूपेश बघेल, राहुल गांधी भी रहेंगे मौजूद

CM Bhupesh Baghel : सांसद राहुल गांधी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सरगुजा और बस्तर संभाग में 2594 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे।

Edited By :   Modified Date:  September 25, 2023 / 09:57 AM IST, Published Date : September 25, 2023/9:57 am IST

रायपुर : लोकसभा सांसद राहुल गांधी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सितम्बर को बिलासपुर जिले के तखतपुर विकासखण्ड के ग्राम सकरी में आयोजित ‘आवास न्यास सम्मेलन’ में स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा सरगुजा और बस्तर संभाग में 2594 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे। इनमें 416 शिक्षकों और 2178 सहायक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : CM Bhupesh Baghel Today Program : आवास न्याय सम्मेलन में शामिल होंगे सीएम भूपेश बघेल, यहां देखें मिनट टू मिनट कार्यक्रम 

इन शिक्षकों की नियुक्ति से निश्चित ही शिक्षा व्यवस्था मजबूत होगी। इसके साथ ही सभी युवाओं का भविष्य भी उज्जवल होगा। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शालाओं में शिक्षकों की सीधी भर्ती सरगुजा एवं बस्तर संभाग के लिए इस वर्ष प्रारंभ की गई। इन दोनों संभागों के लिए 4 मई 2023 को शिक्षकों के 5772, सहायक शिक्षकों के 6285 सहित कुल 12057 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा 10 जून 2023 को परीक्षा आयोजित की गई और 2 जुलाई को परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इनमें से शिक्षकों के पद पर पूर्व में 3459 नियुक्तियां दी गई हैं।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp