CM भूपेश ने की बड़ी घोषणा, टेमरी और बनरसी को सम्मिलित रूप से मिलेगा नगर पालिका का दर्जा…
CM भूपेश ने की बड़ी घोषणा, टेमरी और बनरसी को मिलेगा नगर पालिका का दर्जा : CM Bhupesh made a big announcement, Temri and Banarsi
रायपुर । सीएम बघेल ने कल विनियोग विधेयक पर चर्चा करते हुए ढेर सारी घोषणांए की। विधायक सत्यनारायण शर्मा के विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि-ग्राम पंचायत टेमरी एवं बनरसी को सम्मिलित कर नगर पालिका का दर्जा दिया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि एक अप्रैल से आवासहीनों, उज्ज्वला गैस योजना और शौचालय के हितग्राहियों का सर्वे कराया जाएगा। आवास योजना में जितने भी पात्र हितग्राही होंगे, उन्हें क्रमबद्ध रूप से आवास दिया जाएगा।
यह भी पढ़े ; Aaj Ka Rashifal : 3 राशियों के पास चुम्बक की तरह खिंचा आएगा पैसा, जल्हो हो जाएंगे मालामाल…
स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव के विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि-करजी, जिला सरगुजा उप स्वास्थ्य केन्द्र का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में उन्नयन किया जाना, ग्राम तराजू विकासखण्ड लखनपुर में माध्यमिक शाला खोले जाने की घोषणा करता हूँ।
यह भी पढ़े ; 24 मार्च को सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य, पढ़ें अपना आज का राशिफल

Facebook



