CM Bhupesh statement
रायपुर: CM Bhupesh statement छत्तीसगढ़ के लिहाज से साल 2023 चुनावी साल है। इसी साल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं। सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव की तैयारियों में लग गई है। छत्तीसगढ भाजपा अपना जशपुर गढ़ वापस पाने के लिए अभियान चलाएगी। इसे लेकर प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल ने एक बड़ा बयान दिया है। भाजपा के इस अभियान को लेकर सीएम भूपेश ने कहा कि भाजपा के पास अब अपना कुछ बचा नहीं हैं। अब भाजपा के पास केवल धर्मांतरण, सांप्रदायिकता और दंगा बचा है।
CM Bhupesh statement सीएम ने कहा कि भाजयुमो की रैली में पुलिस से मारपीट होती है। ये दंगा फैलाने का काम करते है, इसी में मास्टरी है। इसलिए रासुका का विरोध कर रहे थे। इनके पांव उखड़ गए है, वापसी के लिए छटपटा रहे हैं।
Read More : शादी की अनोखी अपील लेकर निकला युवक, कहा- “दहेज मैं दूंगा चाहिए ऐसी लड़की”, वीडियो हुआ वायरल