Ganesh Visarjan 2023: सीएम भूपेश ने पूरे परिवार के साथ की गणपति जी की पूजा अर्चना, प्रदेशवासियों के लिए सुख, समृद्धि की कामना की

Ganesh Visarjan 2023: सीएम भूपेश ने पूरे परिवार के साथ की गणपति जी की पूजा अर्चना, प्रदेशवासियों के लिए सुख, समृद्धि की कामना की

Ganesh Visarjan 2023: सीएम भूपेश ने पूरे परिवार के साथ की गणपति जी की पूजा अर्चना, प्रदेशवासियों के लिए सुख, समृद्धि की कामना की

Ganesh Visarjan 2023

Modified Date: September 29, 2023 / 08:10 pm IST
Published Date: September 29, 2023 8:10 pm IST

दुर्ग। Ganesh Visarjan 2023 भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी के दिन लोग बड़े ही हर्षोल्लास के साथ गणेशजी की मूर्ति को अपने घर लाकर उनकी स्थापना करते हैं और पूरी श्रद्धा व भक्ति-भाव से उनका पूजन करते हैं। करीब दस दिनों तक गणेशोत्सव का यह पर्व चलता है, इसके बाद अनंत चतुर्दशी के दिन ‘गणपति वप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ’ इसी भावना के साथ गणपति की मूर्ति का विसर्जन कर दिया जाता है। इसी अवसर पर आज प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी भिलाई 3 स्थित आवास में गणपति जी का विसर्जन किया।

Read More: Nari Shakti Vandan Act became law: नारी शक्ति वंदन अधिनियम बना कानून, राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने भी दी मंजूरी, नोटिफिकेशन जारी 

पूरे परिवार ने पूजा अर्चना की और साथ ही सीएम भूपेश ने प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की भी शुभकामना की। इस दौरान सीएम भूपेश ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की है। जिसमें एक साथ पूरे परिवार गण​पति जी का विसर्जन करते हुए दिख रहे हैं। सीएम भूपेश ने अपने ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि आज भिलाई आवास में सपरिवार गणपति जी की पूजा-अर्चना कर सभी की सुख, समृद्धि की कामना की। ‘गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ।

 ⁠

Read More: Satta matka: सट्टा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, आधा दर्जन आरोपी रंगे हाथ गिरफ्तार 

आपको बता दें कि 10 दिन विराजमान होने बाद अब गणपित जी का विसर्जन किया जा रहा है। पूरे प्रदेश में गणपति विसर्जन को लेकर धूम है। इसके साथ ही राजधानी रायपुर में गणेश झांकी का भी आयोजन किया गया है। 30 सितं​बर यानी कल राजधानी रायपुर में गणेश झांकी निकाली जाएंगी। कल शाम से गणेश प्रतिमाओं व झांकियॉं शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आकर राठौर चौक में एकत्रित होना प्रारंभ हो जाती है जो राठौर चौक-एम.जी.रोड-शारदा चौक-जयस्तंभ चौक-मालवीय रोड-चिकनी मंदिर-कोतवाली चौक-सदर बाजार-सद्दाणी चौक – सत्तीबाजार-कंकाली तालाब- पुरानी बस्ती थाना के सामने सेे होकर लाखेनगर चौक-सुन्दरनगर,-रायपुरा चौक होकर महादेव घाट, खारून नदी में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन होगा।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।