Ganesh Visarjan 2023: सीएम भूपेश ने पूरे परिवार के साथ की गणपति जी की पूजा अर्चना, प्रदेशवासियों के लिए सुख, समृद्धि की कामना की
Ganesh Visarjan 2023: सीएम भूपेश ने पूरे परिवार के साथ की गणपति जी की पूजा अर्चना, प्रदेशवासियों के लिए सुख, समृद्धि की कामना की
Ganesh Visarjan 2023
दुर्ग। Ganesh Visarjan 2023 भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी के दिन लोग बड़े ही हर्षोल्लास के साथ गणेशजी की मूर्ति को अपने घर लाकर उनकी स्थापना करते हैं और पूरी श्रद्धा व भक्ति-भाव से उनका पूजन करते हैं। करीब दस दिनों तक गणेशोत्सव का यह पर्व चलता है, इसके बाद अनंत चतुर्दशी के दिन ‘गणपति वप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ’ इसी भावना के साथ गणपति की मूर्ति का विसर्जन कर दिया जाता है। इसी अवसर पर आज प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी भिलाई 3 स्थित आवास में गणपति जी का विसर्जन किया।
पूरे परिवार ने पूजा अर्चना की और साथ ही सीएम भूपेश ने प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की भी शुभकामना की। इस दौरान सीएम भूपेश ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की है। जिसमें एक साथ पूरे परिवार गणपति जी का विसर्जन करते हुए दिख रहे हैं। सीएम भूपेश ने अपने ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि आज भिलाई आवास में सपरिवार गणपति जी की पूजा-अर्चना कर सभी की सुख, समृद्धि की कामना की। ‘गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ।
Read More: Satta matka: सट्टा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, आधा दर्जन आरोपी रंगे हाथ गिरफ्तार
आपको बता दें कि 10 दिन विराजमान होने बाद अब गणपित जी का विसर्जन किया जा रहा है। पूरे प्रदेश में गणपति विसर्जन को लेकर धूम है। इसके साथ ही राजधानी रायपुर में गणेश झांकी का भी आयोजन किया गया है। 30 सितंबर यानी कल राजधानी रायपुर में गणेश झांकी निकाली जाएंगी। कल शाम से गणेश प्रतिमाओं व झांकियॉं शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आकर राठौर चौक में एकत्रित होना प्रारंभ हो जाती है जो राठौर चौक-एम.जी.रोड-शारदा चौक-जयस्तंभ चौक-मालवीय रोड-चिकनी मंदिर-कोतवाली चौक-सदर बाजार-सद्दाणी चौक – सत्तीबाजार-कंकाली तालाब- पुरानी बस्ती थाना के सामने सेे होकर लाखेनगर चौक-सुन्दरनगर,-रायपुरा चौक होकर महादेव घाट, खारून नदी में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन होगा।
आज भिलाई आवास में सपरिवार गणपति जी की पूजा-अर्चना कर सभी की सुख, समृद्धि की कामना की।
गणपति बप्पा मोरया
अगले बरस तू जल्दी आ🙏🏻 pic.twitter.com/4PrwHRbHJY— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) September 29, 2023

Facebook



