कल इस विधानसभा में उतरेगा सीएम भूपेश का हेलीकॉप्टर, ग्रामीणों से चर्चा कर विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों से करेंगे भेंट

कल इस विधानसभा में उतरेगा सीएम भूपेश का हेलीकॉप्टर, CM Bhupesh's helicopter will land in Masturi assembly tomorrow

कल इस विधानसभा में उतरेगा सीएम भूपेश का हेलीकॉप्टर, ग्रामीणों से चर्चा कर विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों से करेंगे भेंट

CM Bhupesh Baghel's visit to Balodabazar today

Modified Date: May 10, 2023 / 10:02 pm IST
Published Date: May 10, 2023 10:02 pm IST

रायपुरः मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरूवार को बिलासपुर जिले के मस्तूरी विधानसभा में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम सहित अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पूर्वान्ह 11 बजे राजधानी के पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड से हेलीकॉप्टर द्वारा मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बेलटुकरी के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री ग्राम बेलटुकरी में पूर्वान्ह 11.35 बजे रीपा एवं गौठान का अवलोकन करेंगे और स्वसहायता समूह की महिलाओं से चर्चा करेंगे।

Read More : बड़ा हादसाः बीच नदी में पलटी नाव, 13 महिलाओं और दो बच्चों की मौत, 21 का किया गया रेस्क्यू 

मुख्यमंत्री दोपहर 12.15 बजे बेलटुकरी हेलीपेड से हेलीकॉप्टर द्वारा सीपत के लिए रवाना होंगे। वे दोपहर 12.35 बजे सीपत में मंदिर दर्शन कर भागवत कथा में शामिल होंगे। इसके पश्चात वे सीपत के महाविद्यालय मैदान में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 3.30 बजे एनटीपीसी गेस्ट हाउस में विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों से भेंट करेंगे। इसके बाद 4.50 बजे वे सीपत हेलीपेड से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर शाम 5.20 बजे रायपुर के पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड पहुंचेंगे।

 ⁠

Read More : 30 रन भी नहीं बना पाए चेन्नई सुपर किंग्स के एक भी खिलाड़ी, क्या दिल्ली को दे पाएंगे मात… 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।