CM भूपेश का बयान- गुलाम नबी कांग्रेस में रहकर पहुंचा रहे थे नुकसान, केंद्र और राज्य के संयुक्त प्रयास से बैकफुट पर नक्सली

गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे पर सीएम ने कहा कि वे कांग्रेस में रहकर कांग्रेस को नुकसान पहुंचा रहे थे. कांग्रेस ने उनको केंद्रीय मंत्री बनाया. महासचिव बनाया मुख्यमंत्री भी बनाया

CM भूपेश का बयान- गुलाम नबी कांग्रेस में रहकर पहुंचा रहे थे नुकसान, केंद्र और राज्य के संयुक्त प्रयास से बैकफुट पर नक्सली

cm bhupesh statement of gulam nabi

Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 pm IST
Published Date: August 26, 2022 5:16 pm IST

रायपुर. गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे पर सीएम ने कहा कि वे कांग्रेस में रहकर कांग्रेस को नुकसान पहुंचा रहे थे. कांग्रेस ने उनको केंद्रीय मंत्री बनाया. महासचिव बनाया मुख्यमंत्री भी बनाया. उन्हे पार्टी ने सब कुछ दिया पर वे मिनमेख निकालते रहे.  मुख्यमंत्री भूपेश ने आज स्टेट यूनिफाईड कमान की बैठक ली. बैठक में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू और पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद रहे. जिसमें नक्सल गतिविधियों समेत विभिन्न मुद्दो पर चर्चा की गई.

बैठक को लेकर सीएम भूपेश ने कहा कि पैरामिलिट्री फोर्स और राज्य की पुलिस के बीच समन्वय बेहतर है. नक्सल इलाको में कई कैम्प भी खोले गए हैं इन इलाको में विकास के काम भी चल रहे हैं. बीजापुर, सुकमा जैसे नक्सल क्षेत्रों में लोगो के आधार कार्ड और राशन कार्ड भी बनाए गए है वहां स्कूल खोले गए है. सड़कें बनाई गई है. टेलीफोन टावर भी लगाए गए है. केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयास से नक्सली आज बैकफुट पर है. हमारी नीति विश्वास, विकास और सुरक्षा उसका असर दिखाई दे रहा है आगामी दिनो में और भी कैंप खोलने की आवश्यकता है.

read more: बारिश का तांडव! लगातार हो रही बारिश ने मचाई तबाही, इस देश में लगा आपातकाल

 ⁠

वही गृहमंत्री के दौरे को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा कि मैंने उन्हे पोला के कार्यक्रम में सीएम हाउस आने का निमंत्रण दिया है.

भाजपा सांसद संतोष पांडे के बयान पर कहा कि इनका इतिहास रंगा पड़ा है. सब जानते हैं कि नाथूराम गोडसे क्या किया था. झीरम घाटी की घटना में क्या हुआ. दो दिन पहले जिस तरह का प्रदर्शन इन्होंने किया वो इनकी फितरत बताता है. जब ये सत्ता में थे तब इन्होंने मेरे निवास पर कालिख पोता था चप्पल फेंका था ये इनकी आदत में शामिल है.

read more: आईएईए के अधिकारी अगले सप्ताह कर सकते हैं जपोरिजिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र का दौरा

भाजयुमो के प्रदर्शन पर कहा कि ये जबरदस्ती पुलिस को उकसा रहे थे उनसे दुर्व्यवहार कर रहे थे लेकिन हमारी पुलिस ने धैर्य और संयम का परिचय दिया. यही हमारी छत्तीसगढ़ की संस्कृति है. उनकी मंशा को छत्तीसगढ़ की पुलिस ने नाकाम कर दिया उनको बधाई.

भाजपा के कर्मचारियों के आंदोलन के समर्थन पर कहा कि रमन सिंह और भाजपा बताए कि अपने 15 साल के कार्यकाल में कर्मचारियों के लिए उन्होंने क्या किया.


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com