प्रदेश के मुख्यमंत्री मयाली नेचर कैंप में आयोजित युवा महोत्सव में आज करेंगे शिरकत, किसान मेला से लेकर इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल

Cm of the state will participate in the Youth Festival organized at Mayali Nature Camp today: बेरोजगार युवाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा

प्रदेश के मुख्यमंत्री मयाली नेचर कैंप में आयोजित युवा महोत्सव में आज करेंगे शिरकत, किसान मेला से लेकर इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल

CM Bhupesh Statement on castes originated

Modified Date: February 13, 2023 / 01:08 pm IST
Published Date: February 13, 2023 1:03 pm IST

CM will participate in youth festival : जशपुर । छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के कुनकुरी स्थित मयाली नेचर पार्क में युवा महोत्सव का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में आज शामिल होने के लिए दोपहर 2 बजे सीएम भूपेश बघेल पहुचेगे। इस वर्ष युवा महोत्सव में पड़ोसी राज्य झारखंड और ओड़िसा के पर्यटक भी काफी बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। महोत्सव में एडवेंचर स्पॉटस-लैंड, वाटर एंड एयर एक्टीविटीज, सांस्कृतिक प्रोग्राम, गायन वादन, किसान मेला, प्रदर्शनी, क्राफ्ट, खेलकूद एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।

यह भी पढ़े : शादी से पहले यहां लड़कों को देनी होती है अग्नि परीक्षा, ऐसा करने में होंगे सक्षम… तभी मिलेगी दुल्हन

दोपहर 2:35 में पहुंचेंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

 ⁠

युवा महोत्सव में शामिल होने के लिए आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आगमन दोपहर 2:35 में होगा। वे मयाली में मडहाउस कैक्टस गार्डन का अवलोकन, मधेसर महादेव की ऐतिहासिक सलामी गुफा का दर्शन, किसान मेला, विभागीय स्टाल अवलोकन एवं हितग्राहियों को सामग्री वितरण करने के साथ भूमिपूजन व लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 3:50 में मुख्यमंत्री हेलिकाप्टर से मयाली से प्रस्थान करेंगे।

यह भी पढ़े :बढ़ती महंगाई के बीच एक और बड़ा झटका…! यहां 10 रुपए का पुराना नोट हुआ बंद?

महोत्सव बेरोजगार युवाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा

CM will participate in youth festival : युवा महोत्सव के दौरान 12 फरवरी से 14फरवरी तक, खेलकूद स्पर्धाओं में तीरंदाजी (सीनियर एवं ओपन वर्ग) खेलों का भी आयोजन किया गया है। संध्याकालीन कार्यक्रम वायस ऑफ जशपुर फोकगीत संस्कृति पर आधारित नागपुरी स्टार कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है। संसदीय सचिव एवं कुनकुरी विधायक यूडी मिंज का कहना है कि मयाली पर्यटन स्थल पर आयोजित यह महोत्सव हमारे बेरोजगार युवाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा। यहां हिमालय की तराई की तरह सुखद जलवायु है। जैवविविधता के चलते बेरोजगार युवाओं को रोजगार के नये अवसरों का भरपूर लाभ मिलेगा।


लेखक के बारे में