CM साय ने की घोषणा, मातृ-पितृ पूजन दिवस के रूप में मनाया जाएगा 14 फरवरी का दिन
14th February celebrated as mother-father worship day: पूर्व सीएम के सीएए को लेकर दिए बयान पर मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार सब सोच समझकर कार्यक्रम चलाती है जिससे जनहित ही होता है।
14th February celebrated as mother-father worship day: रायपुर। दो दिवसीय जशपुर दौरे से वापस रायपुर लौटे सीएम विष्णुदेव ने 14 फरवरी को मातृ पितृ पूजन दिवस मनाने की घोषणा की है। सीएम ने 14 फरवरी को मातृ पितृ दिवस मानने के रूप में घोषणा किया है उस दिन सभी बेटा बेटी अपने माता-पिता का पूजन करेंगे। सीएम ने कहा कि हमको लगता है यह बहुत अच्छी परंपरा कायम होगी।
सीएम विष्णुदेव साय दो दिवसीय जशपुर जिले के प्रवास पर थे और पार्टी का कार्यक्रम गांव चलो उसके तहत जशपुर जिले में बगिया के प्रवास में थे। वहीं राहुल गांधी के भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि उनकी यात्रा का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। पहले भी उनके यात्रा का कितना प्रभाव पड़ा है हम सब देख चुके हैं। पूर्व सीएम के सीएए को लेकर दिए बयान पर मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार सब सोच समझकर कार्यक्रम चलाती है जिससे जनहित ही होता है।
read more: अजित पवार की पत्नी को ‘भावी सांसद’ घोषित करने वाले बैनर पर स्याही फेंकी गई
14th February celebrated as mother-father worship day:
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जशपुर जिले के कुनकुरी विकासखण्ड के ग्राम कंडोरा में आयोजित मातृ-पितृ पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि माता-पिता की सेवा से बढ़कर कुछ भी नहीं है, इसलिए हम सभी को प्रतिदिन अपने माता-पिता का चरण छूकर आशीर्वाद लेना और उन्हें प्रणाम करना चाहिए। उन्हें खुश रखेंगे, तो जीवन सफल होगा। मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ में 14 फरवरी को मातृ-पितृ पूजन दिवस के रूप मनाने की घोषणा भी की।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मातृ-पितृ पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित होने के पश्चात भावुकता के साथ अपने माता-पिता को याद करते हुए बताया कि बचपन में उनके सिर से पिता का साया उठ जाने के पश्चात अपनी माता में ही पिता औऱ माता का रूप देखते थे और निरंतर उनका आशीर्वाद प्राप्त करते रहे। उन्होंने बताया कि आज भी उनके चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लेता हूँ और मुझे लगता है कि आज मैं जिस मुकाम पर हूँ, मुख्यमंत्री हूँ उसमें मेरे माता-पिता का ही आशीर्वाद है।
read more: तुर्किये का 2024 में भारतीय पर्यटकों की संख्या में 30 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य: अधिकारी

Facebook



