CM साय ने की घोषणा, मातृ-पितृ पूजन दिवस के रूप में मनाया जाएगा 14 फरवरी का दिन

14th February celebrated as mother-father worship day: पूर्व सीएम के सीएए को लेकर दिए बयान पर मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार सब सोच समझकर कार्यक्रम चलाती है जिससे जनहित ही होता है।

CM साय ने की घोषणा, मातृ-पितृ पूजन दिवस के रूप में मनाया जाएगा 14 फरवरी का दिन
Modified Date: February 11, 2024 / 07:52 pm IST
Published Date: February 11, 2024 7:50 pm IST

14th February celebrated as mother-father worship day: रायपुर। दो दिवसीय जशपुर दौरे से वापस रायपुर लौटे सीएम विष्णुदेव ने 14 फरवरी को मातृ पितृ पूजन दिवस मनाने की घोषणा की है। सीएम ने 14 फरवरी को मातृ पितृ दिवस मानने के रूप में घोषणा किया है उस दिन सभी बेटा बेटी अपने माता-पिता का पूजन करेंगे। सीएम ने कहा कि हमको लगता है यह बहुत अच्छी परंपरा कायम होगी।

सीएम विष्णुदेव साय दो दिवसीय जशपुर जिले के प्रवास पर थे और पार्टी का कार्यक्रम गांव चलो उसके तहत जशपुर जिले में बगिया के प्रवास में थे। वहीं राहुल गांधी के भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि उनकी यात्रा का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। पहले भी उनके यात्रा का कितना प्रभाव पड़ा है हम सब देख चुके हैं। पूर्व सीएम के सीएए को लेकर दिए बयान पर मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार सब सोच समझकर कार्यक्रम चलाती है जिससे जनहित ही होता है।

read more: अजित पवार की पत्नी को ‘भावी सांसद’ घोषित करने वाले बैनर पर स्याही फेंकी गई

 ⁠

14th February celebrated as mother-father worship day:

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जशपुर जिले के कुनकुरी विकासखण्ड के ग्राम कंडोरा में आयोजित मातृ-पितृ पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि माता-पिता की सेवा से बढ़कर कुछ भी नहीं है, इसलिए हम सभी को प्रतिदिन अपने माता-पिता का चरण छूकर आशीर्वाद लेना और उन्हें प्रणाम करना चाहिए। उन्हें खुश रखेंगे, तो जीवन सफल होगा। मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ में 14 फरवरी को मातृ-पितृ पूजन दिवस के रूप मनाने की घोषणा भी की।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मातृ-पितृ पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित होने के पश्चात भावुकता के साथ अपने माता-पिता को याद करते हुए बताया कि बचपन में उनके सिर से पिता का साया उठ जाने के पश्चात अपनी माता में ही पिता औऱ माता का रूप देखते थे और निरंतर उनका आशीर्वाद प्राप्त करते रहे। उन्होंने बताया कि आज भी उनके चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लेता हूँ और मुझे लगता है कि आज मैं जिस मुकाम पर हूँ, मुख्यमंत्री हूँ उसमें मेरे माता-पिता का ही आशीर्वाद है।

read more: तुर्किये का 2024 में भारतीय पर्यटकों की संख्या में 30 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य: अधिकारी


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com