Sushasan Tihar: आज कोरिया जिले में उतरा सीएम साय का हेलीकाप्टर, चौपाल लगाकर ग्रामीणों से किया सीधा संवाद, कही ये बातें

Sushasan Tihar: आज कोरिया जिले में उतरा सीएम साय का हेलीकाप्टर, चौपाल लगाकर ग्रामीणों से किया सीधा संवाद, कही ये बातें

Sushasan Tihar: आज कोरिया जिले में उतरा सीएम साय का हेलीकाप्टर, चौपाल लगाकर ग्रामीणों से किया सीधा संवाद, कही ये बातें

Sushasan Tihar | Photo Credit: IBC24

Modified Date: May 8, 2025 / 06:39 pm IST
Published Date: May 8, 2025 6:39 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बिना पूर्व सूचना के गांव में आकस्मिक दौरा, ग्रामीणों ने किया गर्मजोशी से स्वागत
  • चौपाल लगाकर सीधे ग्रामीणों से संवाद, योजनाओं पर फीडबैक और मौके पर घोषणाएं
  • छिंदिया गांव में हेल्थ सेंटर, सड़क, पुलिया और सामुदायिक भवन की मिली सौगात

रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज कोरिया जिले के बैकुंठपुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत छिंदिया में सुशासन तिहार के अवसर पर आकस्मिक दौरा कर ग्रामीणों से आत्मीय भेंट की। मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर जब अचानक गांव के प्राथमिक शाला परिसर में उतरा तो यह दृश्य देखकर ग्रामीणों में आश्चर्य और उत्साह का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने पारंपरिक रूप से स्थानीय फूलों और पत्तियों से बने गुलदस्तों से उनका आत्मीय स्वागत किया।

Read More: Sudarshan Chakra S-400: ‘S-400’ भारत की जमीन तक पहुंचने से पहले पाकिस्तान मिसाइल को कर दिया तबाह, 15 शहरों पर हमले की कोशिश नाकाम, जानिए इसकी खासियत? 

मुख्यमंत्री साय ने विद्यालय परिसर में स्थित कोसम पेड़ की छांव में चौपाल लगाई, जहां उन्होंने भारत माता की जय के उद्घोष के साथ सभा की शुरुआत की और उपस्थित ग्रामीणों से आत्मीय संवाद स्थापित किया। उन्होंने सुशासन तिहार के मूल उद्देश्य को रेखांकित करते हुए यह स्पष्ट किया कि यह त्योहार शासन को जनमानस के और अधिक निकट लाने का माध्यम है, ताकि शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। मुख्यमंत्री साय ने प्रधानमंत्री आवास योजना, महतारी वंदन योजना जैसी प्रमुख जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी और इन योजनाओं के प्रभाव को लेकर ग्रामीणों से फीडबैक भी प्राप्त किया।

 ⁠

Read More: Today CG Weather Update: राजधानी में एक बार फिर मौसम ने ली करवट, आने वाले 3 दिनों में तेज हवाओं के साथ बरसेंगे बदरा 

चौपाल में ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के समक्ष विभिन्न स्थानीय समस्याएं एवं आवश्यकताओं को साझा किया, जिन्हें गंभीरतापूर्वक सुनते हुए मुख्यमंत्री साय ने अनेक घोषणाएं कीं। उन्होंने छिंदिया गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन के निर्माण की घोषणा की ताकि ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ हो सकें। साथ ही गांव में दो सीसी सड़कों के निर्माण, एक सामुदायिक भवन के निर्माण तथा वार्ड क्रमांक 17 में पुलिया निर्माण की स्वीकृति भी तत्काल प्रदान की। मुख्यमंत्री साय ने यह विश्वास दिलाया कि सरकार प्रदेश के हर कोने में विकास और सेवा की भावना के साथ कार्य कर रही है और कोई भी गांव या व्यक्ति शासन की योजनाओं से वंचित न रहे, इसके लिए वे स्वयं जमीनी स्तर पर उतरकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं।

Read More: Mahtari Vandan Yojana Latest Update: नवविवाहित महिलाओं के लिए खुशखबरी, मिलेगा महतारी वंदन योजना का लाभ, सीएम साय ने किया बड़ा ऐलान 

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की प्राथमिकता ग्रामीण अंचलों तक सुशासन की पहुंच सुनिश्चित करना है। गांवों के चौपालों में बैठकर समस्याओं को सुनना और मौके पर ही समाधान करना, यह हमारी सुशासन की सरकार का हिस्सा है। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे शासन की योजनाओं का अधिकाधिक लाभ लें और स्वयं जागरूक होकर अन्य ग्रामीणों को भी प्रेरित करें।

Read More: Sudarshan Chakra S-400: पाकिस्तान की नापाक साजिश हुई नाकाम, लेने वाला था ऑपरेशन सिंदूर का बदला, भारतीय सेना ने ऐसे चटाई धूल 

मुख्यमंत्री साय के इस अप्रत्याशित दौरे में अपने बीच पाकर काफी खुश थे। ग्रामीणों ने आत्मीय मुलाकात के लिए मुख्यमंत्री साय का हृदय से आभार व्यक्त किया और कहा कि यह पहली बार है जब राज्य का कोई मुख्यमंत्री सीधे उनके गांव पहुंचकर बिना औपचारिकता के खाट पर बैठकर उनकी बात सुनने आया है। इस पहल ने शासन और जनमानस के बीच की दूरी को कम किया है और लोगों के मन में सरकार के प्रति विश्वास को और सुदृढ़ किया है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।