CM Sai Delhi Visit: आज से दिल्ली दौरे पर सीएम साय, इन्वेस्टर मीट में होंगे शामिल, केंद्रीय मंत्रियों से भी करेंगे मुलाकात
आज से दिल्ली दौरे पर सीएम साय, इन्वेस्टर मीट में होंगे शामिल, CM Sai on Delhi tour from today, will participate in investor meet
CG Road Accident News। Image Credit: IBC24 File Image
रायपुरः CM Sai Delhi Visit मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रविवार यानी आज नई दिल्ली प्रवास पर रहेंगे। जारी कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री दोपहर 2.15 बजे स्वामी विवेकानंद विमानतल माना रायपुर से नियमित विमान से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री संध्या 4.40 बजे छत्तीसगढ़ सदन पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम वहीं करेंगे।
CM Sai Delhi Visit मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान साय केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे। 23 दिसंबर को वे इन्वेस्टर मीट समिट में हिस्सा लेंगे और निवेशकों से बातचीत करेंगे। राज्य सरकार बस्तर में पर्यटन की संभावनाओं को लेकर चर्चा करेगी। ये कार्यक्रम राज्य के औद्योगिक और आर्थिक विकास को नई दिशा देने के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
बता दें कि इससे पहले बीते महीने दिल्ली में वे एनएच की परियोजनाओं की समीक्षा बैठक में शामिल हुए थे। बैठक के बाद छत्तीसगढ़ को 11 हजार करोड़ के विकास कार्यों की मंजूरी मिली थी। बैठक में मुख्यमंत्री के साथ डिप्टी सीएम अरुण साव भी शामिल हुए थे।
RSS प्रमुख मोहन भागवत ने मुस्लिम धार्मिक स्थलों पर हिन्दू धर्मस्थल होने के दावों की आलोचना करते हुए इसे कुछ लोगों द्वारा खुद को हिंदूवादी नेता के तौर पर स्थापित करने की कोशिश करार दिया है | इस मुद्दे पर आपकी क्या राय है –
क्या विवादित मुस्लिम धर्म स्थलों का सर्वे होना चाहिए?
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रविवार, 22 दिसंबर को रायपुर से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। वे दोपहर 2:15 बजे स्वामी विवेकानंद विमानतल से उड़ान भरेंगे और संध्या 4:40 बजे छत्तीसगढ़ सदन पहुंचेंगे।
मुख्यमंत्री दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे और 23 दिसंबर को होने वाली इन्वेस्टर मीट समिट में हिस्सा लेंगे। इस दौरान वे बस्तर में पर्यटन की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे, जो राज्य के औद्योगिक और आर्थिक विकास के लिए अहम साबित हो सकता है।
मुख्यमंत्री ने पिछले महीने दिल्ली में एनएच परियोजनाओं की समीक्षा बैठक में भाग लिया था, जिसमें छत्तीसगढ़ को 11,000 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की मंजूरी मिली थी। इस बैठक में डिप्टी सीएम अरुण साव भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री बस्तर में पर्यटन संभावनाओं और राज्य के औद्योगिक और आर्थिक विकास को नई दिशा देने के लिए चर्चा करेंगे। यह समिट निवेशकों से बातचीत करने का एक बड़ा अवसर होगा।
वर्तमान जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अकेले यात्रा पर जा रहे हैं, हालांकि डिप्टी सीएम अरुण साव की उपस्थिति पिछले बैठक में रही थी।

Facebook



