CM Sai On Kharge: प्रधानमंत्री मोदी को खरगे ने बताया देश का दुश्मन, भड़के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, कहा- उनका बयान राष्ट्रहित के विरुद्ध
भारत पर अमेरिका की ओर से लगाए गए टैरिफ के संदर्भ में बोलते हुए मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश का दुश्मन कह दिया.
Police-Naxalite Encounter. Image Credit: CG DPR
- खरगे ने पीएम मोदी को बताया 'देश का दुश्मन'।
- सीएम विष्णुदेव साय ने जताई कड़ी आपत्ति।
- खरगे ने कहा कि भारत को अपनी पुरानी "गैर-संरेखित" नीति पर लौटना चाहिए।
Chhattisgarh News: रायपुरः भारत पर अमेरिका की ओर से लगाए गए टैरिफ के संदर्भ में बोलते हुए मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश का दुश्मन कह दिया। इसे लेकर पूरे देश में राजनीति गर्म हो गई है। भाजपा नेता अब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर निशाना साध रहे हैं। इस मामले को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। सीएम साय ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का प्रधानमंत्री जी को देश का दुश्मन कहना न केवल निंदनीय है, बल्कि राष्ट्रहित के विरुद्ध है।
सीएम साय ने कहा कि देश साक्षी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास के मूल मंत्र के साथ भारतवासियों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत ने वैश्विक मंच पर अभूतपूर्व मान-सम्मान अर्जित किया है। आर्थिक मोर्चे पर देश ने स्थिरता और प्रगति की नई ऊंचाइयां छुई हैं। मोदी जी के कुशल शासन में भारत की अर्थव्यवस्था दसवें स्थान से पांचवें और अब चौथे स्थान पर पहुंची है। यह उपलब्धि 140 करोड़ भारतीयों की एकता और विश्वास का प्रतीक है। खरगे जी का यह बयान न केवल आधारहीन है, बल्कि राष्ट्र के गौरव को ठेस पहुंचाने वाला है। उन्हें अपने इस बयान के लिए देश की जनता से माफ़ी माँगनी चाहिए।
क्या कहा था खरगे ने?
Chhattisgarh News: दरअसल, कर्नाटक के कलबुर्गी में मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोस्त हो सकते हैं, लेकिन पीएम मोदी देश के दुश्मन बन गए हैं। उन्होंने कहा कि ट्रंप ने 50 प्रतिशत टैक्स लगाकर हमारे लोगों को नुकसान पहुंचाया। इस दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश पहले आता है, दोस्ती बाद में। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी से आग्रह किया कि भारत को अपनी पुरानी तटस्थ और गैर-संरेखित विदेश नीति पर कायम रहना चाहिए। इसके साथ ही जीएसटी दरों में संशोधन पर उन्होंने कहा कि गरीबों के हित में उठाया गया कदम स्वागत योग्य है, लेकिन बीजेपी सरकार ने लोगों को वर्षों तक परेशान किया।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का माननीय प्रधानमंत्री जी को देश का दुश्मन कहना न केवल निंदनीय है, बल्कि राष्ट्रहित के विरुद्ध है।
देश साक्षी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास के मूल मंत्र के साथ भारतवासियों के कल्याण के लिए… pic.twitter.com/C73n2aabH0
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) September 8, 2025

Facebook



