पत्थलगांव की घटना में मृतक के परिजन को 1 करोड़ मुआवजा दें CM शिवराज, क्योंकि तस्कर और गाड़ी MP के थे: गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू
पत्थलगांव की घटना में मृतक के परिजन को 1 करोड़ मुआवजा दें CM शिवराज! CM Shivraj should give 1 crore compensation: Minister Tamradhwaj Sahu
tamradhwaj sahu
1 crore compensation CM shivraj
रायपुर: जशपुर जिले के पत्थलगांव में शुकव्रार को हुई घटना को लेकर अब सियासत शुरू हो गई है। इस मामले को लेकर छत्तीसगढ़ ताम्रध्वज साहू का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंंने मध्यप्रदेश के शिवराज सरकार से मांग की है कि हादसे में मारे गए लोगों को एक करोड़ रुपए मुआवजा दिलाएं क्योंकि घटना को अंजाम देने वाली गाड़ी मध्यप्रदेश की थी।
मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा है कि पत्थलगांव की घटना राज्य सरकार को बदनाम करने के लिए साजिश हो सकती है,साजिश की आशंका को लेकर भी जांच होगी। MP के CM शिवराज सिंह 1 करोड़ रुपए का मुआवजा दें। गाड़ी और गांजा तस्कर मध्यप्रदेश के थे। रमन सिंह और धरमलाल कौशिक शिवराज से एक करोड़ रुपए का मुआवजा दिलाएं।
बता दें कि कल दुर्गा विसर्जन के दौरान एक तेज रफ्तार गाड़ी ने 15 से अधिक लोगों को कुचल दिया था। इस घटना में 1 की मौत हो गई थी और 12 से अधिक घायल हो गए थे। इस घटना में मारे गए लोगों को प्रदेश सरकार ने 50 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है।

Facebook



