डोंगरगढ़ के कटली शराब दुकान लूट में नहीं मिली सफलता, सिर्फ शराब की बोतले ले गए.. करीब 16 लाख सुरक्षित

No success in looting Katli liquor shop of Dongargarh

डोंगरगढ़ के कटली शराब दुकान लूट में नहीं मिली सफलता, सिर्फ शराब की बोतले ले गए.. करीब 16 लाख सुरक्षित
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 pm IST
Published Date: October 16, 2021 3:33 am IST

Loot at Liquor shop Rajnandgaon

राजनांदगांव । डोंगरगढ़ के अंतर्गत आने वाले ग्राम कटली की अंग्रेजी शराब दुकान में शुक्रवार रात कुछ अज्ञात चोरों द्वारा दुकान के सुरक्षा गार्ड से मारपीट कर शराब लूटने एवं लाकर में रखे लगभग 16 लाख रुपए ले जाने की खबर सामने आ रही थी। जिस पर पुलिस ने बताया कि लुटेरों द्वारा सिर्फ शराब और एक लाकर ले गए है जो पूरी तरह से खाली था।

पढ़ें- सड़क पर पोज दे रही उर्वशी रौतेला के साथ हो गई बड़ी चूक, कैमरे में कैद हो गई सबसे बड़ी भूल

 ⁠

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल देर रात डोंगरगढ़ के कटली गांव में स्थित शराब भट्टी में 6 से 7 अज्ञात लुटेरों द्वारा लूट का प्रयास किया गया। लूट के दौरान शराब दुकान में उपस्थित सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट भी की गई ।

पढ़ें- सिंघु बॉर्डर किसान धरनास्थल पर मारा गया मृतक था 3 बच्चों का पिता, आरोपी निहंग ने किया सरेंडर

बताया गया है कि लुटेरे सिर्फ शराब की बोतले ही ले जाने में सफल रहे। शराब दुकान में दो लॉकर रखे गए थे। जिस लाकर को लुटेरों द्वारा ले लाया गया है, वह पूरी तरह से खाली था और जो लाकर छोड़ कर गए हैं उसमें लगभग 16 लाख रुपए रहना बताया जा रहा है।

पढ़ें- संबंध बनाने के दौरान ‘स्टेल्थिंग’ अब अपराध की श्रेणी में, हो सकती है सजा.. जानिए आखिर क्या है ये

नही हुई कैश की लूट

पढ़ें- जीवा को लेकर दौड़ते हुए मैदान में आई गईं साक्षी, माही को लगाया गले.. जीत के जश्न का वीडियो वायरल

इस संबंध में डोंगरगढ़ टीआई शिव चंद्रा का कहना है कि कटीली शराब दुकान में किसी भी प्रकार की नगदी की लूट नहीं हुई है लुटेरों ने लूट का प्रयास किया था। लेकिन वे सफल नहीं हो पाए।


लेखक के बारे में