CG News: कलेक्टर-SP कॉन्फ्रेंस में CM विष्णुदेव साय के सख्त तेवर, धमतरी सहित इन 3 जिलों के एसपी पर जताई नाराजगी, कार्यप्रणाली सुधारने के दिए निर्देश

कलेक्टर-SP कॉन्फ्रेंस में CM विष्णु देव साय के सख्त तेवर, CM Vishnudev Sai takes a tough stand at the Collector-SP conference

  •  
  • Publish Date - October 13, 2025 / 03:43 PM IST,
    Updated On - October 13, 2025 / 11:53 PM IST

CG News: Image Source-CGDPR

रायपुर। CG News: मंत्रालय में आयोजित एसपी कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का सख्त रुख देखने को मिला। प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति और बढ़ते अपराधों को लेकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट संदेश दिया कि लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से महासमुंद, धमतरी और राजनांदगांव जिलों के पुलिस अधीक्षकों (SP) पर नाराजगी जाहिर की। इन जिलों में अपराध की बढ़ती घटनाओं और कानून-व्यवस्था की स्थिति पर असंतोष जताते हुए उन्होंने तीनों SP को अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाने के सख्त निर्देश दिए।

सड़क सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन कराने के निर्देश

CG News: मुख्यमंत्री साय ने अधिकारियों से कहा कि नशाखोरी के खिलाफ एक व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाया जाए, जिसमें युवाओं को जागरूक किया जाए और समाज में नशे के दुष्परिणामों को लेकर संदेश दिया जाए। सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताते हुए सीएम ने अधिकारियों को सड़क सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए

सीएम ने सड़क सुरक्षा को लेकर दिए निर्देश

सीएम साय ने कहा कि हेलमेट और सीट बेल्ट नहीं पहनने, नशे में वाहन चलाने जैसे मामलों में कानून का सख्ती से पालन हो और ऐसे लोगों में कानून का भय होना चाहिए। उन्होंने ने सभी जिलों में ब्लैक स्पॉट (दुर्घटना संभावित स्थानों) को चिह्नांकित करने और वहां सुधार कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। ताकि दुर्घटनाओं की संख्या में कमी लाई जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि कानून-व्यवस्था, जन सुरक्षा और सामाजिक समस्याओं से निपटने के लिए प्रशासन और पुलिस का संयुक्त प्रयास आवश्यक है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे जमीनी स्तर पर कार्रवाई कर जनहित में ठोस परिणाम लाएं।

इन्हें भी पढ़ेंः-