इन त्योहारों पर भी मिलेगी छुट्टी, बंद रहेंगे सभी सरकारी कार्यालय, कलेक्टर ने घोषित किया स्थानीय अवकाश
इन त्योहारों पर भी मिलेगी छुट्टी, बंद रहेंगे सभी सरकारी कार्यालय : Collector declares Local Holidays on these festivals in Bemetara
All Govt offices will Closed
बेमेतरा : Collector declares Local Holidays छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने साल 2023 के लिए स्थानीय अवकाशों का ऐलान कर दिया है। कलेक्टर ने साल 2023 के लिए कुल 3 स्थानीय अवकाश घोषित किया है। जिसमें गलवार 19 सितम्बर 2023 को गणेश चतुर्थी, सोमवार 23 अक्टूबर 2023 को दशहरा (महानवमी) एवं सोमवार 13 नवम्बर 2023 को दीपावली का दूसरा दिन (गोवर्धन पूजा) शामिल है। इस संबंध में कलेक्टर ने आदेश भी जारी कर दिया है।
Collector declares Local Holidays कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला की ओर से जारी आदेश के मुताबिक 19 सितम्बर, 23 अक्टूबर और 13 नवम्बर को सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। हालांकि ये अवकाश कोषालय/उपकोषालय एवं बैंकों के लिए लागू नहीं होगा। यानि इन तीनों दिनों में बैंक और कोषालय/उपकोषालय संचालित होंगे।
Read More : Drone Technology: अब किसानों का काम होगा और भी आसान, खाद और दवा के छिड़काव का जानें नया तरीका

Facebook



