मनरेगा में काम करते दिखे इस जिले के कलेक्टर साहब! सरपंच, शिक्षक, किसान के बाद अब मजदूर के रूप में आए नजर |

मनरेगा में काम करते दिखे इस जिले के कलेक्टर साहब! सरपंच, शिक्षक, किसान के बाद अब मजदूर के रूप में आए नजर

वहीं अब ताजा उनका एक वीडियो मनेंद्रगढ़ ब्लॉक के पहाड़हंसवाही ग्राम पंचायत के घोड़बंधा गांव का सामने आया है। जहाँ दौरे में पहुँचे कलेक्टर पी एस ध्रुव ने मनरेगा श्रमिकों को काम करता देख खुद भी खुदाई करने लगे और मिट्टी को फावड़े से तसले में भी भरा।

Edited By :   Modified Date:  December 3, 2022 / 09:46 PM IST, Published Date : December 3, 2022/9:45 pm IST

Collector of this district was seen working in MNREGA: मनेंद्रगढ़। नए जिले मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के पहले कलेक्टर के रूप में पदस्थ हुए पी एस ध्रुव सहज सरल व्यक्तित्व के लिये तो जाने ही जाते हैं वहीं लगातार अपने काम करने के अलग अंदाज के चलते भी कम समय में अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं। कभी वे धान के खेतों में जाकर किसानों के साथ धान की कटाई करने लग जाते हैं तो कभी स्कूल में शिक्षक बनकर बच्चों को पढ़ाते हैं और कभी सड़क की जांच करने खुद खुदाई भी करते हैं।

वहीं अब ताजा उनका एक वीडियो मनेंद्रगढ़ ब्लॉक के पहाड़हंसवाही ग्राम पंचायत के घोड़बंधा गांव का सामने आया है। जहाँ दौरे में पहुँचे कलेक्टर पी एस ध्रुव ने मनरेगा श्रमिकों को काम करता देख खुद भी खुदाई करने लगे और मिट्टी को फावड़े से तसले में भी भरा।

Collector of this district was seen working in MNREGA: कलेक्टर को मिट्टी खोदता देख वहां काम करने वाले मजदूर और साथ गए अधिकारी भी एकटक देखते रह गए। पिछले दिनों चिरमिरी में कचड़ा बीनने वाले घुमंतू बच्चे को स्कूल भेजने को लेकर भी कलेक्टर की पहल की सराहना हुई थी ।

यहां बता दें कि कभी लोरमी ब्लॉक के फुलझर गांव के सरपंच रह चुके पी एस ध्रुव ने गांव में अपना निजी स्कूल भी खोला था, जहाँ वे खुद पढ़ाने का काम भी करते थे । ऐसे में वे आज भी सामान्य रहकर ग्रामीण परिवेश में ढल जाते हैं।

read more: Shivpuri News : मिट्टी धंसने से 5 मजदूर दबे | Nal Jal Yojana के काम करने के दौरान हुआ हादसा

read more:  पति की हत्या करने के आरोप में महिला और उसका प्रेमी गिरफ्तार

 

 
Flowers