Travel Allowance : मोदी की एक और गारंटी हुई पूरी, कॉलेज छात्राओं को मिलेगा ट्रैवल अलाउंस, सालाना मिलेंगे इतने हजार रुपए

CG travel allowance of rs 6000 pdf : मोदी की एक और गारंटी हुई पूरी, कॉलेज छात्राओं को मिलेगा ट्रैवल अलाउंस, सालाना मिलेंगे इतने हजार रुपए

Travel Allowance : मोदी की एक और गारंटी हुई पूरी, कॉलेज छात्राओं को मिलेगा ट्रैवल अलाउंस, सालाना मिलेंगे इतने हजार रुपए

CG travel allowance of rs 6000 pdf

Modified Date: February 14, 2024 / 07:41 pm IST
Published Date: February 14, 2024 7:41 pm IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सिक्षा मंत्री ने बड़ा ऐलान किया है। शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है, कि अगले शिक्षा सत्र से राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू होगी। इसके अलावा कॉलेज छात्राओं को ट्रैवल अलाउंस मिलेगा। बता दें कि कॉलेज छात्राओं को सालाना 6000 रुपए ट्रैवल एलाउंस मिलेगा। शिक्षा मंत्री ने ये भी कहा, कि शहीद महेंद्र कर्मा विश्व विद्यालय को 100 करोड़ रुपए दिया जाएगा।

Read More: National Education Policy in CG: छत्तीसगढ़ में इस दिन से लागू होगी राष्ट्रीय शिक्षा नीति, शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने किया ऐलान

बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए घोषणा पत्र जारी करते हुए इस बात का ऐलान किया था, कि सरकार बनने पर कॉलेज के छात्र-छात्राओं को मासिक यात्रा भत्ता यानी मंथली ट्रैवल अलाउंस दिया जाएगा। इससे उन्हें घर से कॉलेज आने-जाने सुविधा होगी।

Read More: कल गुरुवार को बदलेगा इन राशि वालों का भाग्य, जमकर बरसेगी श्रीहरि की कृपा, हर क्षेत्र में मिलेगी सफलता 

शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सदन में जानकारी दी, कि छत्तीसगढ़ में 33 हजार शिक्षकों की भर्ती होगी। मंत्री ने कहा कि अगले शिक्षा सत्र से पहले शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। वहीं, लोकसभास चुनाव से पहले शिक्षक भर्ती का विज्ञापन आएगा। शिक्षा मंत्री ने कहा, कि स्कूलों में अध्यात्म और धर्म की शिक्षा दी जाएगी। वहीं, सभी स्कूलों में आधे घंटे का योग पीरियड होगा।

 ⁠

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में