ऐसे पटवारियों को दिया जाएगा कंप्यूटर, मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने सदन में दिया जवाब
Chhattisgarh Legislative Assembly: छग विस के मानसून सत्र का आज पांचवां दिन, सदन की कार्यवाही शुरु होने पर कांग्रेस के विधायक ने सवाल पूछें।

Santram Netam become Speaker
रायपुर। Chhattisgarh Legislative Assembly: छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आज पांचवां दिन है। पांचवें दिन की सदन की कार्यवाही शुरु होते ही कांग्रेस के विधायक सत्यनारायण शर्मा ने सवाल पूछें। विधायक ने कहा कि RI और पटवारी को अब तक कम्प्यूटर क्यों नहीं मिला है..? बिना कम्प्यूटर के RI और पटवारी का काम कैसे हो रहा है….?
ये कैसा नारी निकेतन, जहां अधीक्षिका करवाती है महिलाओं से ऐसा काम, वीडियो देखकर हो जाएंगे शर्मसार
Chhattisgarh Legislative Assembly: वहीं इस मामले में मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने अपने बयान में कहा, कि साल 2017 में सभी तहसीलों में 5-5 कम्प्यूटर दिए गए थे, जिसे बाद में वापस ले लिया था। मंत्री ने कहा कि जिनके पास कम्प्यूटर नहीं है, उन्हें शीघ्र ही दिया जाएगा।