Chhattisgarh School Close News: छत्तीसगढ़ में 24 घण्टे से मूसलाधार बारिश.. यहां स्कूलों में दी गई छुट्टी, आम लोगों का जनजीवन भी बुरी तरह प्रभावित
गरगढ़ ब्लॉक के ग्राम कोलेन्द्रा से एक वीडियो सामने आया है जहां बारिश का पानी अब लोगों के घरों में घुस गया है। लगातार हो रही बारिश ने डोंगरगढ़ शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में ड्रेनेज व्यवस्था को लेकर सवाल भी खड़े कर दिए हैं।
- डोंगरगढ़ में भारी बारिश से स्कूलों में छुट्टी घोषित
- निचले इलाकों में जलभराव, घरों में घुसा पानी
- 48 घंटे से जारी बारिश ने बढ़ाई लोगों की परेशानी
Chhattisgarh School Close News: राजनांदगांव/डोंगरगढ़: छत्तीसगढ़ में पिछले 48 घंटो से लगातार बारिश हो रही हैं। इस मूसलाधार बारिश ने डोंगरगढ़ शहर के साथ-साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी रहवासियों की आफत बढ़ा दी है। शहर के साथ-साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी नदी नाले ऊफान पर है। जिसके कारण बारिश का पानी अब धीरे-धीरे अधिकांश सड़कों पर भरता जा रहा है। इससे आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
छत्तीसगढ़ में जारी है भारी बारिश
READ MORE: CG Weather Update Today: राजधानी समेत इन जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Chhattisgarh School Close News: बात करें डोंगरगढ़ शहर की तो कालकापारा, वार्ड नंबर 02 , टिकरापारा सहित कई ऐसे निचले क्षेत्र है जहां बारिश का पानी अब सड़कों पर भर गया है जिसे सही समय रहते निकासी की व्यवस्था नहीं कराई गई तो यह लोगों के घरों में भी घुसने लगेगा। वही डोंगरगढ़ ब्लॉक के ग्राम कोलेन्द्रा से एक वीडियो सामने आया है जहां बारिश का पानी अब लोगों के घरों में घुस गया है। लगातार हो रही बारिश ने डोंगरगढ़ शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में ड्रेनेज व्यवस्था को लेकर सवाल भी खड़े कर दिए हैं। भारी बारिश के चलते कई स्कूलों में छुट्टी दे दी गई है।

Facebook



