CG News : विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के बाद हरकत में आई कांग्रेस, 20 अगस्त को बुलाई विधायक दल की बैठक

विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के बाद हरकत में आई कांग्रेस, Congress called legislative party meeting on August 20 After the arrest of Devendra Yadav

CG News : विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के बाद हरकत में आई कांग्रेस, 20 अगस्त को बुलाई विधायक दल की बैठक

Devendra Yadav On Bjp/ Image Credit: IBC24 File

Modified Date: August 18, 2024 / 03:10 pm IST
Published Date: August 18, 2024 11:46 am IST

रायपुरः बलौदाबाजार में हुए हिंसा के मामले को लेकर पुलिस ने भिलाई नदर के विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद से प्रदेश में सियासत गर्म हो गई है। इसी बीच अब कांग्रेस ने 20 अगस्त को विधायक दल की बैठक बुलाई है। विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी को लेकर चर्चा हो सकती है। गिरफ्तारी को लेकर रणनीति बनाई जा सकती है।

Read More : Vijay Sharma On Devendra Yadav: देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी पर डिप्टी CM विजय शर्मा का बयान, बोले-‘कई बार उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया लेकिन नहीं आए’ 

बता दें कि छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार हिंसा मामले में विधायक देवेंद्र यादव को शनिवार रात गिरफ्तार कर लिया गया। उनकी गिरफ्तारी भिलाई स्थित आवास से हुई है। पुलिस ने उन्हें बलौदाबाजार कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 3 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। देर रात कांग्रेस विधायक देवेंद्र को पुलिस रायपुर सेंट्रल जेल लेकर पहुंची।

 ⁠

Read More : अचानक 6 विधायकों को लेकर दिल्ली रवाना हुए पूर्व मुख्यमंत्री, बीजेपी के बड़े नेताओं से कर सकते हैं मुलाकात 

बलौदाबाजार हिंसा मामले में कई नोटिस जारी हुए

गिरफ्तारी के दौरान दीपक बैज, अरुण वोरा समेत युवा कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद थे। वहीं पुलिस अफसरों में बलौदाबाजार ASP अभिषेक सिंह, TI बलौदाबाजार के अलावा दुर्ग ASP अभिषेक झा, ASP सिटी सुखनंदन राठौर भी मौजूद थे। बलौदाबाजार हिंसा मामले में देवेंद्र यादव को लगातार नोटिस जारी किया गया था। चौथी बार नोटिस जारी होने के बाद विधायक ने बयान देने जाने से मना किया। उन्होंने कहा था कि पुलिस को जो भी बयान लेना है, उनके पास आए और लेकर जाए।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।