Bilaspur News: बगावती तेवर दिखाने वालों पर कांग्रेस का चाबूक, 47 नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से किया निष्कासित
बगावती तेवर दिखाने वालों पर कांग्रेस का चाबूक, Congress expelled 47 leaders of Bilaspur district from the party
Congress Leader Death Case. Image Source-IBC24 Archive
बिलासपुर: Bilaspur News नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में पार्टी के खिलाफ काम करने वालों पर एक्शन शुरू हो गया है। भाजपा के बाद अब कांग्रेस भी अपने बागी नेताओं पर कार्रवाई कर रही है। कांग्रेस ने बिलासपुर जिले के 47 बागी नेताओं पर बड़ा एक्शन लिया है। सभी को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
Bilaspur News मिली जानकारी के अनुसार जिन लोगों पर कार्रवाई की गई है, वे सभी निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों में पार्टी के खिलाफ काम कर रहे थे। कोई बागवत कर पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं तो अंदर ही अंदर दूसरी पार्टी को समर्थन दे रहे हैं। स्थानीय नेताओं ने इसकी शिकायत पार्टी फोरम में की थी। पीसीसी को इसकी जानकारी दी गई थी। PCC के निर्देश के बाद जिला कांग्रेस कमेटी ने 47 बागी नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
No products found.
Last update on 2025-12-07 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

Facebook



