LIC Share Price Target Today: दोपहर 12 बजे के बाद रॉकेट से भी तेजी से ऊपर जाएगा भारतीय जीवन बीमा निगम का ये शेयर? Image Source: Symbolic
मुंबई: LIC Share Price Target Today भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। हालांकि पिछले कारोबारी दिन यानि 5 फवरी को शुरुआती कारोबारी में निफ्टी ने 23,800 से ऊपर जाकर डाउनवर्ड रेडिस्टेंस ट्रेंडलाइन को पार कर लिया। लेकिन ग्रीन कैंडल ज्यादा देर तक टिक नहीं पाया। 5 फरवरी को निफ्टी 43 अंक नीचे बंद हुआ। यह तेज उछाल के एक दिन के बाद सांस लेने के लिए ठहरने जैसा संकेत है। ऐसे में शेयर बाजार के जानकारों की मानें तो आज गिरावट पर ट्रेड करना फायदे का सौदा साबित होगा।
LIC Share Price Target Today बात करें भरतीय जीवन बीमा निगम की तो एलआईसी में आज 0.41% गिरावट दर्ज की गई है और वर्तमान में 839.20 रुपए पर ट्रेड कर रह है। हालांकि पिछले कारोबारी दिन में एलआईसी ने डे हाई ₹844.00 को टच किया जबकि लो में ₹834.15 तक गिर गया।
दूसरी ओर भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने बुधवार को जानकारी दी कि उसे वस्तु एवं सेवा कर (GST) के कम भुगतान को लेकर करीब 105.42 करोड़ रुपये का डिमांड नोटिस मिला है। कंपनी ने 5 फरवरी को कई राज्यों के लिए ब्याज और जुर्माने से संबंधित एक नोटिस प्राप्त किया है, जिसे नियामकीय फाइलिंग (Regulatory Filing) में साझा किया गया।
LIC ने बताया कि यह आदेश लखनऊ स्थित आयुक्त (अपील) के समक्ष चुनौती योग्य है। यह डिमांड नोटिस सात वित्तीय वर्षों (2017-18 से 2023-24) के दौरान हुए GST भुगतान से संबंधित है। कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया कि इस डिमांड का वित्तीय प्रभाव केवल GST, ब्याज और जुर्माने तक सीमित रहेगा। हालांकि, इसका LIC के वित्तीय प्रदर्शन, परिचालन या अन्य गतिविधियों पर कोई महत्वपूर्ण प्रभाव नहीं पड़ेगा।
शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।