Congress Leaders Resigned: कांग्रेस को लगा एक और बड़ा झटका, अब इस दिग्गज नेता ने दिया पार्टी से इस्तीफा
Congress Leaders Resigned: छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के उपाध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने अपने पद और कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
Baloda Bazar News/ Image Credit : IBC24 File Photo
सक्ती: Congress Leaders Resigned: छत्तीरसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा होने के बाद कांग्रेस ने अपने महापौर, अध्यक्ष और पार्षद प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी। प्रत्याशियों के नामों की घोषणा के बाद से ही कांग्रेस में उथल-पुथल मची हुई है। टिकट वितरण से नाराज नेता लगातार पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं। इतना ही नहीं कई नेता टिकट नहीं मिलने से इतने नाराज हो गए हैं कि, उन्होंने निर्दलीय नामांकन दाखिल कर दिया है। कांग्रेस नेताओं की नाराजगी की खबरों के बीच कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है।
कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा
Congress Leaders Resigned: मिली जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के उपाध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने अपने पद और कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के बेहद करीबी मानें जाते हैं। बताया जा रहा है कि, श्याम सुंदर अग्रवाल टिकट नहीं मिलने के बाद से पार्टी से नाराज चल रहे थे और अब उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। वहीं दिग्गज नेता के कांग्रेस से इस्तीफा देने से पार्टी को नगरीय निकाय चुनाव में कितना नुकसान होगा ये तो परिणाम वाले दिन ही सबको पता चलेगा।

Facebook



