CG Political News: नक्सल मोर्चे पर मिल रही सफलता से कांग्रेसी भी खुश! इस नेता ने गृहमंत्री विजय शर्मा को दी बधाई, कह दी ये बड़ी बात
नक्सल मोर्चे पर मिल रही सफलता से कांग्रेसी भी खुश! Congress is also happy with the success on the Naxal front in Chhattishgarh
- सुरेंद्र शर्मा ने गृहमंत्री विजय शर्मा को नक्सल ऑपरेशनों में सफलता के लिए बधाई दी।
- 2024 में 290 नक्सली मारे गए, और 1,090 गिरफ्तार किए गए।
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नक्सलियों से आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में शामिल होने की अपील की है।
रायपुर : CG Political News छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार आने के बाद नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। केंद्र के समन्वय के चल रहे नक्सल ऑपरेशन्स में साय सरकार को एक के बाद एक सफलता मिल रही है। इस बीच अब कांग्रेस नेता सुरेंद्र शर्मा ने गृहमंत्री विजय शर्मा को लगातार मिल रही सफलता के लिए बधाई दी है।
CG Political News दरअसल, गृहमंत्री विजय शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें कांग्रेस नेता सुरेंद्र शर्मा कह रहे हैं कि नक्सल पर राजनीति नहीं होना चाहिए। वीडियो पोस्ट करते हुए गृहमंत्री शर्मा ने सोशल मीडिया पर लिखा कि कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता आदरणीय सुरेंद्र जी का नक्सल विषय पर स्पष्टता हेतु हृदय से आभार। उनकी सहमति से यह वीडियो पोस्ट कर रहा हूं।
आपको बता दें कि देश के गृह मंत्री अमित शाह ने देश में नक्सल समस्या को खत्म करने के लिए 31 मार्च 2026 का लक्ष्य रखा है। उन्होंने बार-बार नक्सलियों से आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में शामिल होने की अपील की है और आश्वासन दिया है कि सरकार उनका पुनर्वास करेगी। केंद्रीय गृह मंत्रालय के मौजूदा आंकड़ों के मुताबिक, इस साल अब तक छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ों में कम से कम 130 नक्सली मारे गए हैं। उनमें से 110 से अधिक को बस्तर संभाग में समाप्त किया गया है। जिसमें बीजापुर और कांकेर सहित सात जिले शामिल हैं। वहीं साल 2025 में अब तक देश के अलग-अलग हिस्सों से 105 से अधिक नक्सली गिरफ्तार किए गए और 164 ने आत्मसमर्पण किया है। 2024 में कुल 290 नक्सली मारे गए, 1,090 गिरफ्तार किए गए और 881 ने सरेंडर किया था। फोर्स ने अब तक 15 शीर्ष नक्सली नेताओं को मार गिराया है।

Facebook



