चोरी का कबाड़ी खरीदने के आरोप में गिरफ्तार हुए कांग्रेस नेता सहित 4 आरोपी, 20 लाख से अधिक का कबाड़ जब्त
चोरी का कबाड़ी खरीदने के आरोप में गिरफ्तार हुए कांग्रेस नेता सहित 4 आरोपी! Congress leader arrested for buying stolen junk
delhi
सरगुजा: Sarguja Congress leader Arrested जिले में कोतवाली पुलिस ने चोरी का कबाड़ खरीदने के आरोप में कबाड़ी समेत 4 लोगो को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया कबाड़ कारोबारी सक्रिय कांग्रेस नेता और पूर्व पार्षद है।
Read More: सीएम बघेल ने देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर जताई चिंता, कही ये बड़ी बात
Congress leader buying stolen junk दरअसल कुछ दिन पहले कोतवाली थानाक्षेत्र से एक निर्माणाधीन मकान से लोहे के एंगल की चोरी की शिकायत की गई थी, जिसकी जांच कोतवाली पुलिस कर रही थी। पुलिस को सूचना मिलने पर फारुख कबाड़ी के घर दबिश दी तो पुलिस के होश उड़ गए क्योंकि यहां पुलिस ने 20 लाख से ज्यादा कीमत का कई टन कबाड़ जप्त किया।
पुलिस को यहां न सिर्फ चोरी का कबाड़ मिला बल्कि रेलवे के समान भी मिला। ऐसे में पुलिस ने कबाड़ को जप्त किया और कबाड़ी को कबाड़ के लीगल दस्तावेज दिखाने नोटिस दिया मगर कबाड़ी दस्तावेज नही दिखा सका जिसके आधार पर पुलिस ने कबाड़ जप्त करने के साथ ही बड़े कबाड़ कारोबारी फारुख के साथ 4 लोगो को गिरफ्तार किया है।
Read More: कितने खुद्दार…कितने गद्दार! मध्यप्रदेश में फिर टूटने वाली है कांग्रेस?

Facebook



