पंजाब से कश्मीर तक छाई हुई हैं छत्तीसगढ़ की ये कांग्रेस नेत्री, राहुल गांधी ने लगाया गले, वायरल हो रही फोटो

दरअसल पत्थलगांव के छोटे से गांव सुरूंगपानी से निकल कर रत्ना पैंकरा कन्याकुमारी से लगातार कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में चल रही है । सितम्बर माह से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा अब तक कई राज्यों में प्रवेश कर चुकी है

  •  
  • Publish Date - January 19, 2023 / 01:51 PM IST,
    Updated On - January 19, 2023 / 01:56 PM IST

Congress leader ratna paikara photo viral

जशपुर। जशपुर जिले की महिला कांग्रेस अध्यक्ष रत्ना पैंकरा इन दिनों पूरे पंजाब में छाई हुई है । भारतीय यूथ कांग्रेस ने पंजाब के शहरों में राहुल गांधी के साथ रत्ना पैंकरा के जगह जगह पोस्टर लगाए गए हैं ।

दरअसल पत्थलगांव के छोटे से गांव सुरूंगपानी से निकल कर रत्ना पैंकरा कन्याकुमारी से लगातार कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में चल रही है । सितम्बर माह से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा अब तक कई राज्यों में प्रवेश कर चुकी है और यह यात्रा अब अपने अंतिम मुकाम पर पहुंचने वाली है । पंजाब में भारत जोड़ो यात्रा को लेकर जगह जगह राहुल गांधी के साथ रत्ना पैंकरा के बैनर पोस्टर लगाए गए हैं ।

read more: हरियाणवी डांसर ने सेक्सी अंदाज में लगाए जबरदस्त ठुमके, वीडियो देख बेकाबू हुए यूजर्स

Congress leader ratna paikara photo viral

राहुल गांधी और रत्ना पैंकरा के साथ की ये तस्वीरें यंहा सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इन तस्वीरों में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आदिवासी नेत्री रत्ना पैंकरा को गले लगाए हुए हैं । आदिवासी महिला कांग्रेस नेत्री ने बताया कि यह तस्वीर पंजाब से कश्मीर तक के कई शहरों में लगाई गई है । खासकर उन शहरों में जहां राहुल गांधी की यात्रा पहुंचनी है । रत्ना पैंकरा ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं युथ कांग्रेस को इसके लिए आभार जताया है । उन्होंने अपने फेसबुक वाल पर पंजाब में राहुल गांधी के साथ लगाए गए उनकी तस्वीर के होर्डिंग को शेयर किया है। इतना बड़ा स्नेह और प्यार देने के लिए पंजाब और कश्मीर वासियों और भारत जोड़ो यात्रा में शामिल लोगों को धन्यवाद दिया है।

read more: मोदी का कार्यक्रम: पुलिस ने दफ्तरों से कर्मचारियों को जल्दी छुट्टी देने को कहा

रत्ना पैंकरा जशपुर जिला महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष है । 2020 के पंचायत चुनाव में पत्थलगांव क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य के रूप में निर्वाचित हुई हैं । रत्ना भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत से ही राहुल गांधी के साथ है और राहुल गांधी के साथ कई राज्यों में लगातार पदयात्रा कर रही है। हजारों किमी की यात्रा तय करने के बाद अब यह यात्रा कश्मीर पहुंचने वाली है । 30 जनवरी को कश्मीर में इस यात्रा का समापन होना है ।