महाअधिवेशन से पहले पवन खेड़ा पर पुलिस की कार्रवाई से भड़की कांग्रेस, जयराम रमेश बोले- मोदी की प्रतिशोध की राजनीति का नया उदाहरण

महाअधिवेशन से पहले पवन खेड़ा पर पुलिस की कार्रवाई से भड़की कांग्रेसः Congress press conference in Raipur before the convention

महाअधिवेशन से पहले पवन खेड़ा पर पुलिस की कार्रवाई से भड़की कांग्रेस, जयराम रमेश बोले- मोदी की प्रतिशोध की राजनीति का नया उदाहरण
Modified Date: February 23, 2023 / 07:39 pm IST
Published Date: February 23, 2023 6:54 pm IST

रायपुर:  Congress press conference in Raipur कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने पार्टी के प्रवक्ता पवन खेड़ा के खिलाफ पुलिस कार्रवाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ”प्रतिशोध, उत्पीड़न और धमकी” की राजनीति का नया उदाहरण बताया। नवा रायपुर में होने वाले पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन से पहले बृहस्पतिवार को रमेश ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कांग्रेस की सफल भारत जोड़ो यात्रा से चिंतित थी और अब वह पार्टी के महाधिवेशन से डरी हुई है। कांग्रेस पार्टी का तीन दिवसीय महाधिवेशन शुक्रवार से शुरू होना है।

Read More : लालू यादव पर गिरा मुश्किलों का पहाड़! इस केस में बढ़ सकती है सजा? यहां देखें पूरी अपडेट 

Congress press conference in Raipur रमेश ने हाल ही में रायपुर में कांग्रेस नेताओं के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की गई छापेमारी और आज खेड़ा को विमान से उतार कर गिरफ्तार किए जाने का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा ने महाधिवेशन को पटरी से उतारने की कोशिश की है। रमेश ने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता खतरे में है, लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि अभिव्यक्ति के बाद की स्वतंत्रता भी खतरे में है। विपक्षी एकता की बात करते हुए रमेश ने कहा कि जब कांग्रेस मजबूत होगी तब समूचा विपक्ष मज़बूत होगा।

 ⁠

Read More : फिर कांपी भारत की धरती, इस प्रदेश में महसूस किए गए भूकंप के झटके, इतनी रही तीव्रता  

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिता के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने के सिलसिले में दिल्ली-रायपुर उड़ान से उतारे जाने के बाद खेड़ा को आज को दिल्ली विमानतल पर असम पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। हालांकि, उच्चतम न्यायालय से खेड़ा का अग्रिम जमानत मिल गयी है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।