रैली में कांग्रेस भारी..अब राजभवन की बारी! क्या रैली से सरकार और राजभवन के बीच टकराव और बढ़ेगा?
क्या रैली से सरकार और राजभवन के बीच टकराव और बढ़ेगा? Congress rally over delay in reservation bill in Chhattisgarh
सौरभ परिहार/रायपुर। छत्तीसगढ़ में आरक्षण की आंच फैलती जा रही है। सदन और राजभवन से लेकर सड़क तक इसकी तपीश महसूस हो रही है। कांग्रेस ने महारैली निकाली और राजभवन पर सवालों की बौछार कर दी। अब राज्यपाल के रुख का इंतजार है।
छत्तीसगढ़ में आरक्षण विधेयक पर देरी से आक्रोश उबलता जा रहा है। मंगलवार को इसकी गूंज सदन के साथ सड़क पर भी सुनाई दी। रायपुर में कांग्रेस की जन अधिकार महारैली में नेताओं ने राजभवन पर हमला बोला और राज्यपाल पर भी निशाना साधा।
रैली के बाद कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल से आरक्षण विधेयक पर हस्ताक्षर का आग्रह किया। इधर, बीजेपी ने कांग्रेस पर सर्वोच्च सदन को अपमानित करने का आरोप लगाया और कहा कि सरकार आरक्षण देना ही नहीं चाहती।
बहरहाल, आरक्षण पर जारी तकरार थमती नहीं दिख रही है। ऐसे में महारैली के बाद अब कांग्रेस का अगला प्लान क्या होगा। क्या दबाव की ये राजनीति क्या रंग लाएगी और अब राजभवन का क्या रुख होगा?

Facebook



